Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन , उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

अंग्वाल संवाददाता
धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन , उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

देहरादून  | MLA Chandan RamDas Passed Away । उत्तराखंड की धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का बुधवार दोपहर निधन हो गया । बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत बागेश्वर जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।  वह मंगलवार को ही बागेश्वर के खरेही मंडल गए थे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। चंदन राम दास के पास दो समाज कल्याण विभाग और परिवहन विभाग थे।

तीन दिन का राजकीय शोक

कैबिनेट मंत्री के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य में सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगे आधे झुके रहेंगे। सरकारी आदेश के मुताबिक, मंत्री का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा। जिले में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

सीएम ने शोक संदेश में कहा

सीएम धामी ने चंदन राम दास के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि- मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांतिः।


बागेश्वर सीट से 4 बार बने विधायक

धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास रहे चंदन राम दास उत्तराखंड में भाजपा के दिग्गज नेता रहे। बागेश्वर से विधायक थे। दिवंगत दास ने अपना राजनीतिक करियर 43 साल पहले शुरू किया था। वह हल्द्वानी के एमबी डिग्री कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव भी जीत चुके थे। 

यूं रहा कुछ राजनीतिक सफरनामा

विदित हो कि चंदन राम दास ने साल 1997 में नगर पालिका बागेश्वर से पहला चुनाव जीता और नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष बने। उत्तराखंड में भगत सिंह कोश्यारी की भाजपा सरकार के दौरान उन्होंने साल 2006 में भाजपा में एंट्री मारी। साल 2007 में पहला विधानसभा चुनाव जीता और इसके बाद से लगातार चार बार विधायक रहे। राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में चंदन राम दास ने कांग्रेस के उम्मीदवार बालकृष्ण को बागेश्वर विधानसभा सीट पर हराया था। 

Todays Beets: