Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों के 15 भत्तों को किया खत्म , 1 फरवरी ने नहीं मिलेंगे ये भत्ते

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों के 15 भत्तों को किया खत्म , 1 फरवरी ने नहीं मिलेंगे ये भत्ते

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने राज्य कर्मचारियों के 15 भत्तों को खत्म करने का फैसला लिया है। आगामी 1 फरवरी से इन राज्य कर्मचारियों को इन भत्ते का लाभ नहीं मिलेगा। वित्त सचिव अमित नेगी ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि यह निर्णय वेतन समिति की संस्तुतियों के आधार पर किया गया है, जिसे राज्यपाल की अनुमित मिलने पर अब लागू किया जा रहा है। वहीं सरकार के इस फैसले को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारी विरोधी करार देते हुए सरकार को चेतावनी दी है। 

बता दें कि वित्त सचिव अमित नेगी ने वेतन समिति की संस्तुतियों के आधार पर जिन भत्तों की कटौती का ऐलान किया है, उसमें सीबीसीआईडी , अवैध खनन निरोधक इकाई , एसटीए और विजिलेंस कर्मियों को मिलने वाले विशेष भत्ते को भी शामिल किया गया है। 

इसके अलावा जिन 15 भत्तों को 1 फरवरी से खत्म किया जा रहा है, उसमें ....

1- स्वैच्छिक परिवार कल्याण भत्ता 

2- प्रतिनियुक्ति भत्ता

3-प्रशिक्षण भत्ता

4- जीपीएफ पासबुक रखरखाव भत्ता

5- कैश भत्ता

6-द्विभाषी/कंप्यूटर भत्ता

7-कोषागार-उपकोषागार कर्मियों का आईपीएओ भत्ता


8- सचिवालय में तैनाती का भत्ता

9-स्नातकोत्तर भत्ता

10-संग्रह अमीनों का लेखन सामग्री भत्ता

11- लोक निर्माण विभाग नियोजन भत्ता

12- डिजाइन भत्ता

13- शोध भत्ता

14- प्रशिक्षण का भत्ता

15 - अन्वेषण का विशेष बत्ता

वहीं सरकार के इस फैसले को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने महामंत्री अरुण पांडे ने सरकार के इस फैसले को कर्मचारी विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से राज्य की भाजपा सरकार ऐसी ही फैसले ले रही है। यह कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं है। 

Todays Beets: