Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट , अगले 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट , अगले 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान

देहरादून । उत्तराखंड में एकाएक मौसम बदल गया है । मंगलवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न जिलों में कई जोरदार बारिश हुई है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। इस बारिश के चलते मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ों पर भी चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली है । उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमांऊ मंडल में दोपहर बाद भी बादल छाए हुए हैं। इस सब के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जगह बारिश होने की संभावना जाहिर की है, जबकि कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ आंधी आने का पूर्वानुमान जारी किया है ।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बढ़ते पारे के बीच मंगलवार को नैनीताल समेत देहरादून में भी बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है । जहां देहरादून में सोमवार रात को भी काफी बारिश हुई थी, वहीं मंगलवार दोपहर नैनीताल में झमाझम बारिश हुई ।

केदारनाथ में फिर गिरी बर्फ , खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन ने रोकी यात्रा , श्रद्धालुओं को गौरीकुंड-सोनप्रयाग में रोका


वहीं सरोवर नगरी में सोमवार देर शाम को दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े। इससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। बारिश रूकने के साथ ही चली ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसी क्रम में नैनी झील जलस्तर सुबह 8 बजे 2 फीट साढ़े चार इंच था, वह बारिश होने के बाद एक इंच बढ़कर 2 फीट साढ़े पांच इंच हो गया। भीमताल, भवाली, धारी, ज्योलीकोट, धानाचूली में हल्की बूंदाबांदी हुई।बहरहाल,  राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 14 मई को दोपहर या शाम को 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है, जबकि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

काशीपुर के होटल में 28 वर्षीय बैंक कैशियर की गोली लगने से मौत , होटल के कमरे में एक संदिग्ध युवती निकलती देखी गई

Todays Beets: