Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरकाशी आपदा  : राहत सामाग्री लेकर जा रहा एक और हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बचा , करवाई इमरजेंसी लैंडिंग 

अंग्वाल संवाददाता
उत्तरकाशी आपदा  : राहत सामाग्री लेकर जा रहा एक और हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बचा , करवाई इमरजेंसी लैंडिंग 

उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले दिनों आई आपदा के बाद जारी राहत कार्य काफी जोखिम भरे हो गए हैं। पिछले दिनों राहत सामाग्री ले जा रहा हेरीटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था , जिसके बाद शुक्रवार को ऐसा ही एक हादसा होने से बच गया । दो दिन पहले हुई दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर से राहत कार्य रोक दिया गया था लेकिन शुक्रवार को हेलीकॉप्टर के जरिए फिर से राहत सामग्री प्रभावित गांव तक पहुंचाने का काम शुरू हुआ , लेकिन दो राउंड में सफलतापूर्वक राहत सामग्री पहुंचाने के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे एक बार फिर नगवाड़ा टिकोची के पास ट्रॉली के तार हेलिकॉप्टर के सामने आने पर पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। हादसे में पायलट एवं इंजीनियर सुरक्षित हैं। इंजीनियर को हल्की चोटें आई हैं। हेलीकॉप्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इमरजेंसी लैंडिंग के तत्काल बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद घायल पायलट सुशांत जीना , और इंजीनियर अजित सिंह को हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून ले जाया जाएगा।

विदित हो कि आराकोट क्षेत्र के गांवों में बादल फटने से मची तबाही में इन गांवों की सड़क, पुल एवं संपर्क मार्ग तबाह हो चुके हैं। इस कारण सड़क मार्ग से इन गांवों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही थी। सरकार द्वारा यहां हेलीकॉप्टरों के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही थी। आराकोट और मोरी में बेस बनाकर राहत सामग्री भिजवाई जा रही थी।


इसी क्रम में दो दिन पहले राहत सामाग्री लेकर गांवों की ओर जा रहा है एक हेलिकॉप्टर मोल्डी गांव के पास तार से टकराकर क्रैश हो गया था । इस घटना के बाद उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी । इसके बाद आज फिर से राहत सामाग्री बांटने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया , जिसमें एक ओर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया।  

Todays Beets: