Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूरे उत्तराखंड ने ओढ़ी सर्द सफेद चादर, मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूरे उत्तराखंड ने ओढ़ी सर्द सफेद चादर, मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में शनिवार से ही बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने धनौल्टी, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ के अलावा कई जगहों पर सोमवार को भी बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने भी सभी जिलाधिकारियों को इस अलर्ट के बाद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। भारी बर्फबारी के चलते बढ़ी ठंड ने लोगों पर घरों में कैद कर दिया है। 

गौरतलब है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में भी भारी बर्फबारी हो रही है। चमोली के मशहूर पर्यटक स्थल औली में भी लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे कई जगहों पर सैलानियों के फंसने की भी खबर है।  औली के अलावा यमुनोत्री धाम सहित खरसाली, जानकी चट्टी, बनास, निषणी, पिंडकी, मदेश सहित दर्जनभर गांव बर्फबारी की चपेट में आ गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सभी जिलाधिकारियों को भारी बर्फबारी की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियों से निपटने के निर्देश दिए हैं। 

ये भी पढ़ें - स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में खोला पहला ‘परिधान’ शोरूम, भारत को महाशक्ति बनाने का संकल्प 


यहां बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ठंड के साथ कोहरे ने भी शहर की रफ्तार को ब्रेक लगा दिया है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम मंे हो रही भारी बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य रुक गया है। काम करने वाले मजदूर मैदानी इलाकों का रुख करने लगे हैं। दूसरी तरफ औली में हो रही बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में यहां का रुख कर रहे हैं। औली में जीएमवीएन समेत निजी रिजार्ट हाउस फुल हो गए हैं तो वहीं औली जोशीमठ रोपवे भी फुल चल रही है। टिहरी में भी माइनस में तापमान के जाने से पानी की किल्लत हो गई है। 

 

Todays Beets: