अल्मोड़ा-उत्तराखंड की सांस्कृति विरासत-खानपान के लिए प्रसिद्ध
उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत , खानपान, हस्तकला आदि के लिए अल्मोड़ा खासा प्रसिद्ध है। देवभूमि में पर्यटन के लिहाज से एक अल्मोड़ा एक उम्दा जगह है, जहां आप शहरी भागदौड़ से दूर कुछ दिन प्रकृति के करीब बिता सकते हैं।