सांस्कृतिक मान्यताएं और धार्मिक रिति-रिवाजों को खुद में समेटे हुए उत्तराखंड का पौड़ी जिला ऐतिहासिक महोत्सव का गवाह रहा है। पट्टी चोपड़ाकोट स्थित कुल्यणी गांव। ग्राम सुधार और धन संग्रह समिति, कुल्याणी नई दिल्ली और ग्रामसभा के प्रयासों से इस दो दिवसीय कुल्याणी महोत्सव का आयोजन हुआ था। महोत्सव में शामिल होने के देश के कौन-कौने से लोग अपनी जन्मभूमि पहुंचे थे।