Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अफगानिस्तान की एक लड़की ने अपने जज्बे से दिया कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान की एक लड़की ने अपने जज्बे से दिया कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब 

नई दिल्ली

सोशल मीडिया के जरिए किसी इंसान की पहचान तो बनती है लेकिन कई बार यही उसके नाम को खराब करने में या यूं कहें कि उसे गर्त में ले जाने में भी अहम भूमिका निभाता है। दरअसल बात एक अफगान लड़की खतेरा फैजी की है। फैजी एक पत्रकार के तौर पर हेलमंड में काम करतीं थीं। यहां आपको ये बता दूं कि अफगानिस्तान में लड़कियों के काम करने वो भी एक पत्रकार के तौर पर अच्छा नहीं माना जाता है। जब उसने काम शुरू किया तो सबसे पहले उसकी मां ने ही इसका विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि उसके पिता ने हमेशा उसका साथ दिया।

खैर, विरोधों के बावजूद उसने हेलमंड में रेडियो और टेलीविजन पत्रकार के रूप में काम करना शुरू किया और फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट करने लगी। यहां उसकी दोस्ती अपने साथ काम करने वाले दो लड़कों से हुआ। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहने के बाद शुरू हुआ उसकी परेशानियों का दौर। उन लड़कों ने उसकी मेमोरी कार्ड चुरा ली और उस पर अफेयर करने का दबाव बनाने लगे। 


उन लड़कों ने कहा कि अगर फैजी उनसे अफेयर नहीं करती है तो वो सारे फोटो फेसबुक पर डाल देंगे। इससे फैजी डरी नहीं, उन्हें पता था कि उसमें कोई भी फोटो ऐसी नहीं है जिससे उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़े। हां कुछ ऐसी फोटो जरूर थी जिसमें उसने हिजाब नहीं पहन रखा था और अफगानिस्तान में बिना हिजाब के रहने वाली लड़कियों और औरतों को बदचलन करार दिया जाता है। उन लड़कों ने उसकी तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी। अपने साथी कर्मचारियों की ओर से लगातार दबाव बनाने के कारण उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके चलते उसकी बहन और उसके ससुराल वालों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।

फैजी ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया और वो हेलमंड से अफगान यूनिवर्सिटी चली आई। जबकि उसका परिवार अभी भी हेलमंड में ही है। अफगानिस्तान के पख्तून समाज में लड़कियों का अपने शहर से बाहर रहना भी अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन उसके मामले की वजह से उसे बाहर भेजा गया। फैजी की बढ़ती परेशानियों में उसके पिता ने उसका बखूबी साथ दिया। फैजी के पिता ने कहा कि अगर तुमने आगे पढ़ने का निश्चय कर लिया है तो इन सभी बातों की चिन्ता छोड़ दो अन्यथा तुम भी एक घरेलू औरत बनकर रह जाओगी।  

Todays Beets: