Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिना हिचकिचाहट के करें सोशल मीडिया पर कमेंट्स, बीमा कंपनी करेगी रिस्क कवर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिना हिचकिचाहट के करें सोशल मीडिया पर कमेंट्स, बीमा कंपनी करेगी रिस्क कवर

अब आप सोशल साइट्स पर बेझिझक कमेंट्स कर सकते हैं। अगर आप अभी तक यह सोचकर कमेंट नहीं कर रहे थे कि इसके लिए कोई आप पर मानहानि का केस कर देगा और आपको लाखों रुपये हर्जाने के तौर पर देना होगा तो टेंशन फ्री हो जाइए। अब एक ऐसी इंश्योरेंस पाॅलिसी आ गई है जो इस तरह के रिस्क कवर करेगी। जी हां बजाज आलियांज एक ऐसी इंश्योरेंस पाॅलिसी लेकर आई है जो सोशल मीडिया पर कमेंट्स से जुड़ी समस्या होने पर रिस्क कवर करेगी।

 बजाज आलियांज इंश्योरेंस के अधिकारी ने बताया कि अगर कोई सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स की वजह से मुकदमे में फंस जाता है और उसे हर्जाना देना पड़ता है तो इस हालत में साइबर इंश्योरेंस पाॅलिसी प्रोडक्ट पूरे हर्जाने का वहन करेगा। कंपनी इस तरह की व्यक्तिगत साइबर कवर पाॅलिसी लाने पर भी विचार कर रही है। 


बड़े उद्योगपति अपनी प्रतिष्ठा, डाटा और अन्य जानकारियों से कोई छेड़छाड़ न कर सके, इसे देखते हुए बाजार में व्यक्तिगत साइबर इंश्योरेंस पाॅलिसी की मांग बढ़ती जा रही है। इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से आज बड़े लोगों के कारोबार से जुड़ी ज्यादातर जानकारी ई-काॅमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। ऐसे में व्यक्तिगत साइबर इंश्योरेंस पाॅलिसी के जरिए फिशिंग, डेटा की चोरी, अकाउन्ट हैकिंग होने पर रिस्क कवर देगी। 

अभी ज्यादातर साइबर इंश्योरेंस पाॅलिसी बड़े-बड़े आईटी फर्म और दवाई बनाने वाली कंपनियों को दी जा रही है। हिन्दुस्तान में ये पाॅलिसी पिछले तीन सालों से उपलब्ध है और बाजार में इसकी मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में अभी करीब 500 एक्टिव साइबर कवर पाॅलिसी हैं और इसके 1000 तक होने का अनुमान है। इंश्योरेंस कंपनियों का मानना है कि आने वाले समय में इस तरह की पाॅलिसी में और इजाफा होने वाला है।

insurance   social   media   cyber   policy   business   data   fishing   theft   

Todays Beets: