Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब आपकी आॅनलाइन बातें नहीं रहेंगी प्राइवेट, गूगल ने अपनी पाॅलिसी में किए बदलाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब आपकी आॅनलाइन बातें नहीं रहेंगी प्राइवेट, गूगल ने अपनी पाॅलिसी में किए बदलाव

नई दिल्ली

अब आपके द्वारा की गई आॅनलाइन बातें प्राइवेट नहीं रहेंगी। गूगल ने अपनी पाॅलिसी में कई बदलाव किए हैं। इस बदलाव के बाद गूगल ने लोगों के बारे में जो डेटा अपने पास रखा है उसे लोगों के नाम के साथ जोड़ा जा सकता है। पिछले दशक में गूगल ने डबल क्लिक नाम की कंपनी को खरीदा था।

सब्सक्राइबर को भेजे ईमेल

ये हम सभी जानते हैं कि आॅनलाइन विज्ञापन देने वाली कंपनियां इस बात का दावा करती है कि लोगों से की गई बातें या जुटाई गई जानकारियां गुप्त रखी जाती हैं। गूगल भी ऐसा ही करने की बात कही है लेकिन प्रो पब्लिका के अनुसार कुछ महीने पहले हुई इस बदलाव में गूगल अब दोनों डेटा को एक साथ कर सकता है। ये बदलाव नए जीमेल अकाउंट के डिफॉल्ट सेटिंग में शामिल किया गया है। जो लोग जीमेल सब्सक्राइबर हैं उन्हें इस बदलाव के लिए अपनी सहमति देने के लिए ईमेल भेज गया है।


तकनीकी क्रांति की वजह से लिया फैसला

गौरतलब है कि दुनिया भर के लोगों के इंटरनेट पर ब्राउजिंग की आदतों के बारे में इस कंपनी के पास जानकारी है। गूगल ने जीमेल से लोगों के बारे में जानकारी और उनके नाम को डबल क्लिक के डेटा से अलग रखा था। गूगल ने लोगों से ये वादा किया था कि उन दोनों को अलग रखा जाएगा लेकिन पाॅलिसी में बदलाव के बाद डेटा को डबल क्लिक के साथ जोड़ा जा सकता है। इंटरनेट ब्राउज करने की आदत और किसी के बारे में पर्सनल जानकारी को एक साथ ऑनलाइन देखना दुनिया के लिए काफी विवादास्पद मामला रहा है। जब गूगल ने 2007 में डबल क्लिक को खरीद था तब उसने कहा था लिंक कि पर्सनल जानकारी के बारे में कोई भी डेटा नहीं लिया जाएगा। गूगल की तरफ से ये कहा जा रहा है कि मोबाइल के क्षेत्र में तकनीकी क्रांति के बाद ये फैसला लिया गया है।

फेसबुक ने भी ऐसा ही करने का किया ऐलान

साल 2012 में गूगल ने अपने सभी सर्विस के साथ गूगल के डेटा को साझा करने की पाॅलिसी का ऐलान किया था। डबल क्लिक कंपनी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके जरिए करीब दस लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किए जाने वाले ब्राउजिंग की आदतों को ट्रैक किया जा सकता है। यहां ये भी बता दें कि फेसबुक ने भी कुछ दिनों पहले ऐसी ही घोषणा की थी कि वो भी लोगों को उनके नाम से ट्रैक करने की कोशिश करेगा। अगर ऐसा होता है तो कंपनियों को किसी उत्पाद को लेकर आपकी पसंद या नापसंद के बारे में पता चल सकता है। 

google   policy   change   online   talk   company   default   data   

Todays Beets: