Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार बोर्ड ने घोषित की परीक्षा परिणामों की तारीख, 7 जून नहीं बल्कि 6 जून को आएगा इंटर का रिजलट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार बोर्ड ने घोषित की परीक्षा परिणामों की तारीख, 7 जून नहीं बल्कि 6 जून को आएगा इंटर का रिजलट

पटना। बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के रिजल्‍ट जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी हैं। इंटर परीक्षा का परिणाम 7 जून की जगह अब 6 जून को ही जारी कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मैट्रिक के परीक्षा परिणाम 20 जून को ही घोषित किए जाएगें।

खबरों के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कक्षाओं में नामांकन हेतु ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 जून, 2018 है। ऐसे में बिहार बोर्ड के 12वीं के परीक्षार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी ना हो, इस लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को 7 जून के बजाय 6 जून, 2018 ही घोषित कर दिए जाने का फैसला लिया गया हैं।

ये भी पढ़े - सीबीएसई 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव का मंत्र- बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले सोशल मीडिया से दूर रहें , ताकि ध्यान न भटके

बोर्ड अध्यक्ष आंनद किशोर के मुताबिक इस बार इंटर और मैट्रिक के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए थे। इस बार छात्रों का प्रर्दशन बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है। कला, वाणिज्‍य तथा विज्ञान तीनों संकाय में रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर होगें। यहां आप को बता दे कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट अपने अंतिम चरण में है। इस बार बिहार बोर्ड में परीक्षा के लिए 10वीं के 17.70 लाख और 12वीं के 12.08 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।


सूत्रों के माने तो बिहार बोर्ड के इंटर का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है, पर इस बार शिक्षा विभाग एहतियात बरत रहा है ताकि टॉपर प्रॉडिकल गर्ल रुबी राय और गणेश कुमार जैसे कोई विवाद पैदा ना हो जाए। बोर्ड की कोशिश है कि इस बार इस तरह की कोई बदनामी न हो।

ये भी पढ़े - खुशखबरी - खराब खाने के अब आपको नहीं चुकाने होंगे पैसे, करीबी लैब से करवा सकेंगे गुणवत्ता जांच

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी स्वीकार किया है कि भले ही रिजल्ट देर से आए लेकिन इस बार हमलोग पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं कि कोई गड़बड़ी ना हो। उन्होंने बताया कि हमलोगों का पूरा ध्यान इस पर है कि नतीजे में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। परीक्षा परिणाम जल्द घोषित हो जाएंगे इस बार छात्रों और अभिभावकों को शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।

Todays Beets: