उत्तराखंड - रामनगर में पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में गिरी , 9 लोगों की मौत ,2 युवतियां बचाई गईं पर्यटकों से भरी एक कार शुक्रवार सुबह जिम कॉर्बेट के निकट ढेला नदी के उफनते पानी की चपेट में आकर नदी में पलट गई । इस कार में 11 यात्री सवार थे , जिनमें से 9 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई ।