दिल्ली - मेयर चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन , शैली ओबेरॉय निर्विरोध बनीं... भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेते ही AAP उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हो गई है । डॉ शैली ओबेरॉय ने दूसरी बार मेयर, जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने दूसरी बार डिप्टी मेयर का चुनाव जीता है ।