Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली - मेयर चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन , शैली ओबेरॉय निर्विरोध बनीं मेयर , आले मोहम्मद डिप्टी मेयर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली - मेयर चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन , शैली ओबेरॉय निर्विरोध बनीं मेयर , आले मोहम्मद डिप्टी मेयर

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनावों के दो माह के भीतर दूसरी बार बुधवार को मेयर पद के लिए चुनाव होना था, लेकिन चुनावों से पहले ही भाजपा की मेयर पद के लिए उम्मीदवार शिखा राय व डिप्टी मेयर के उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया । चुनाव से ठीक पहले भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेते ही AAP उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हो गई है । डॉ शैली ओबेरॉय ने दूसरी बार मेयर, जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने दूसरी बार डिप्टी मेयर का चुनाव जीता है । 

नामांकन वापस लेते हुए बोली शिखा राय

दिल्ली में मेयर पद के चुनावों में भाजपा की ओर से खड़ी हुई उम्मीदवार शिखा राय ने अपना नामांकन वापस लेने के बाद कहा , 'सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था , लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय यह नहीं रहता है कि हमें केवल सत्ता चाहिए ।  पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टेंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा ,  लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है और उसमें डेट पर डेट लिया जा रहा है ।  इसलिए जब तक बाकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, अपना नाम वापस लेती हूं। 

दो माह में दूसरी बार हुआ चुनाव


विदित हो कि MCD का चुनाव दो माह के भीतर दूसरी बार हो रहा है । ऐसा डीएमसी एक्ट के मुताबिक हो रहा है । इसमें हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है ।  हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है । नए मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है ।  यही वजह है कि दो माह के अंदर दूसरी बार मेयर का चुनाव हो रहा है ।  दरअसल, दिल्ली नगर निगम का चुनाव देर से होने के कारण पहले साल के दौरान चुने गए मेयर का कार्यकाल दो माह से कम कर रहा ।  

केजरीवाल ने दी बधाई

अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को निर्विरोध हुई जीत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीतने वालों को बधाई दी है ।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई ।  दोनों को शुभकामनाएं ।  लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं ।  उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें । 

 

Todays Beets: