Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

BIHAR खबर - राबड़ी देवी से 3 घंटों से पूछताछ जारी , 15 CBI अफसर ''नौकरी'' घोटाले में कर रहे पूछताछ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
BIHAR खबर - राबड़ी देवी से 3 घंटों से पूछताछ जारी , 15 CBI अफसर

पटना । बिहार की सत्ता पर काबिज राजद की वरिष्ठ नेता और सुबे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर सोमवार सुबह सीबीआई के 15 अफसरों की एक टीम पहुंची है । यह टीम बहुचर्चित जमीन के बदले नौकरी घोटाल (IRCTC Job Scam) से जुड़ी पूछताछ को लेकर राबड़ी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंची है । इस समय सीबीआई के अफसर राबड़ी देवी से इस घोटाले के संबंध में पूछताछ कर रही है । सीबीआई की टीम ऐसे समय में राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची है , जब राज्य में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान राबड़ी के बेटे और सुबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो भाजपा के साथ है बस वही राजा हरिशचंद्र है ।

चार वाहनों में सवार होकर आए सीबीआई अफसर

मिली जानकारी के अनुसार , सीबीआई (CBI) की टीम सोमवार सुबह 4 वाहनों में बैठकर सीधे राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर पहुंची । सीबीआई के अफसरों ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला में राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची है । इन अफसरों ने पहले राबड़ी देवी के घर पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली । फिर राबड़ी देवी को लेकर जानकारी मांगी । 

कोर्ट ने जारी किया था समन

बता दें, एक हफ्ते पहले ही जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले के मामले  में आरोपी पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी किया था ।  दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ये समन जारी किया था । इस मामले में कोर्ट ने 15 मार्च को सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया था. चार्जशीट में सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है।

जानें क्या है घोटाला

बता दें कि सीबीआई ने 23 सितंबर, 2021 को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को एक प्राथमिकी में बदल दिया गया था । सीबीआई के अनुसार , उम्मीदवारों को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा “अनुचित हड़बड़ी” में आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर समूह डी पदों पर विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया था । बाद में व्यक्तियों ने स्वयं या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित कर दी थी । इस पूरे घाटाले में लालू परिवार का नाम सामने आया था , जिसे लेकर एक बार फिर से जांच शुरू हो गई है ।

कोई असर नहीं पडे़गा

सीबीआई की पूछताछ को लेकर तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप बता दीजिए कि कोई मंत्री साइन कर दे और नौकरी मिल जाए? तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तो उन्होंने उसी दिन कहा था यह सिलसिला चलता रहेगा. 15 तारीख को जो कोर्ट में समन है वो नॉर्मल प्रोसेस है. आगे कहा कि बीजेपी के साथ रहिए तो राजा हरिश्चंद्र. बीजेपी से सवाल करोगे तो इस तरह होता है. कोई नहीं बात नहीं है. टाइमिंग पर जिसको जो आकलन करना है करते रहे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है किसी को, बिहार की जनता देख रही है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. बता दें कि करीब 3.30 घंटे से ये पूछताछ हो रही है. 

Todays Beets: