Monday, September 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IAS बनाने का सपना दिखाकर UPSE कोचिंग सेंटर के मालिक ने नाबालिग लड़कियों से किया दुष्कर्म

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IAS बनाने का सपना दिखाकर UPSE कोचिंग सेंटर के मालिक ने नाबालिग लड़कियों से किया दुष्कर्म

न्यूज डेस्क । Jharkhand Rape Case News । झारखंड के रांची में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कराने वाले एक शिक्षक ने नाबालिग बच्चियों को IAS बनाने का सपना दिखाकर उनका यौन शोषण किया । इतना ही नहीं इस कोचिंग संचालक ने न केवल उनका शोषण किया बल्कि उनकी अश्लील वीडियो भी बनाई । इन वीडियो का डर दिखाकर पशुपति नाथ नाम के इस कोचिंग संचालक ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ कई बार दुष्कर्म किया । इस कोचिंग संचालक का सच उजागर होने पर गांव वालों ने न केवल उसकी जमकर पिटाई की बल्कि पॉक्सो एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है ।

बता दें कि झारखंड के रांची में UPSC की कोचिंग चलाने वाला शख्स पशुपति नाथ मूल रूप से बिहार का रहने वाला है । वह रांची के एक मकान में बच्चों को कोचिंग देता है । इसके पास दो नाबालिग छात्राएं भी पढ़ने के लिए आती थीं । 

 

कोचिंग सेंटर द्वारा नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण करने का खुलासा तब हुआ , जब इन बच्चियों ने परिजनों के कहने पर सेंटर जाने से मना कर दिया । बच्चियों ने बताया कि कोचिंग संचालक उनका यौन शोषण कर रहा है । इन बच्चियों ने अपने पिता को बताया कि उसने कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया है और उनका अश्लील वीडियो भी बनाया है । वह उन्हें डराता धमकाता भी है । 


बताया जा रहा है कि कोचिंग संचालक के द्वारा बच्चियों को घर से जेवरात और पैसे चोरी तक करने को कहा जाता था और उनपर वो प्रेशर भी बनाता था कि वो घर छोड़ दे और उसके साथ दिल्ली चले या फिर हॉस्टल में रहे । इसकी जानकारी दो बच्चियों ने अपने अभिभावकों को दी, जिसके बाद ग्रामीण कोचिंग संस्थान पहुंचे और जब वहां कागजात को खंगाला तो ये बात सामने आई कि आरोपी कोचिंग संचालक के पास कई बच्चियों की तस्वीर है । वहीं, ये बात भी सामने आई ये आरोपी कई बच्चियों के साथ ब्लैकमेलिंग कर रहा था । 

पीड़ित बच्चियों के पिता ने यह बात गांव के लोगों के बीच रखी और इस पर गांव वालों ने कोचिंग संचालक को घेरकर उसकी जमकर पिटाई की । गत सोमवार रात गांव वालों ने आरोपी पशुपतिनाथ को पुलिस के हवाले कर दिया ।  बता दें कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज कराया गया है । 

 

Todays Beets: