Monday, September 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

BSEB 12th Result Live -  बिहार बोर्ड के 83.07 % स्टूडेंट्स पास , साइंस में आयुषी - आर्ट्स में मोहते तो कॉमर्स में सौम्या - जगदीश टॉपर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
BSEB 12th Result Live -  बिहार बोर्ड के 83.07 % स्टूडेंट्स पास , साइंस में आयुषी - आर्ट्स में मोहते तो कॉमर्स में सौम्या - जगदीश टॉपर 

न्यूज डेस्क । बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से मंगलवार दोपहर 2.30 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है । बोर्ड के अनुसार , इस साल राज्य में कुल 83.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए । शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बोर्ड के कार्यालय, लाइब्रेरी रोड, पटना में परिक्षा परिणाम घोषित किए । छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट – www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं ।  

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है । साइंस में आयुषी नंदन ने 94.8 परसेंट के साथ टॉप किया। आर्ट्स में मोहते देसा ने 95 परसेंट के साथ पहला स्थान हासिल किया है । कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 93.95% छात्र सफल हुए हुए हैं. टॉपर्स की बात करें तो कॉमर्स स्ट्रीम में सोम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से टॉप किया है । इसके साथ ही इस बार इंटर के रिजल्ट में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है ।  

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में 10,91,248 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है , जिसका कुल पासिंग प्रतिशत 83.07% रहा है. स्ट्रीम के अनुसार रिजल्ट देखें, तो कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95 प्रतिशत, साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने ही टॉप किया है । 

ये हैं बिहार बोर्ड 2023 साइंस स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स. इस लिस्ट में लड़के और लड़कियों दोनों का नाम शामिल है । 

आयुषि नंदन – 94.8%

हिमांशु कुमार – 94.4%


शुभम चौरसिया – 94.4%

अदिति कुमारी – 94.2%

रमा भारती – 93.8%

बहरहाल , इस बार बिहार सरकार ने 12वीं पास करने वाली लड़कियों को कुछ पैसा देने का भी ऐलान किया था । असल में राज्य सरकार की ओर से अविवाहित लड़कियों को जिन्होंने 12 वीं की परीक्षा पास की है, उन्हें 25-25 हजार रुपए मिलेंगे । इनके बारे में जानकारी 3 अप्रैल से पोर्टल ओपन कर दिया जाएगा । जिनका रिजल्ट आ जाएगा वहीं इसमें जानकारी भर सकेंगे । इस पोर्टल में बैंक अकाउंट की डिटेल भी भरनी होगी । अगली बार से परीक्षा का फॉर्म भरवाते वक्त ही बैंक अकाउंट की डिटेल सभी लड़कियों से ले ली जाएगी । इससे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी । अगली बार से जैसे ही रिजल्ट आएगा, 12वीं पास करने वाली लड़कियों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे । 

 

Todays Beets: