देहरादून । उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति के चलते लंबे समय से चुनौती बनी स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी शासन प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैं । सरकार इनसे निपटने के लिए कार्यवाही तो करती है लेकिन अव्यवस्था इस कदर हावी है कि इसमें सुधार कम हो रहा है । इस सबके बीच उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है । सरकार ने प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (पीएमएचएस) संवर्ग में तैनात 61 चिकित्सा अधिकारियों को बाहर करने का आदेश जारी किया है ।
बताया जा रहा है कि ये सभी बिना प्राधिकरण के अनुपस्थित थे । अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य, अमनदीप कौर ने इस संबंध में जानकारी दी है ।