Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नर्सिंग के क्षेत्र में पुरुष भी बना सकते हैं अपना करियर, जानें कहां से कर सकते हैं कोर्स

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नर्सिंग के क्षेत्र में पुरुष भी बना सकते हैं अपना करियर, जानें कहां से कर सकते हैं कोर्स

नई दिल्ली। बढ़ती बीमारी के चलते स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने के अवसर भी बढ़ रहे हैं। अगर आपमें सहनशीलता का गुण है और दूसरों की सेवा करने का जज्बा है तो नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। आज इस क्षेत्र के लोगों की काफी मांग है। अभी तक ऐसा माना जाता है कि नर्सिंग का कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए है। ऐसा नहीं है इसमें पुरुष भी अपना करियर बना सकते हैं। यह कोर्स आप कहां से कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

नर्स की जिम्मेदारी

यूं तो एक रोगी को स्वस्थ करने की जिम्मेदारी डॉक्टर पर होती है। लेकिन मरीजों की सेवा करने में नर्स भी अहम भूमिका निभाती है। नर्स का नाम सुनने पर हमारे मन में डाॅक्टरों की सहायक और मरीजों को सूई देने वाली एक महिला की छवि सामने आ जाती है लेकिन अगर उसके कामों को ठीक से देखा जाए तो उनपर काफी जिम्मेदारी होती है। डाॅक्टर के निर्देशों को सही तरीके से समझने के साथ मरीजों की देखभाल करना बड़ी ही मुश्किल का काम है। 

पुरुषों के लिए भी है आॅप्शन

नर्स का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि यह क्षेत्र सिर्फ महिलाओं के लिए ही बना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि महिलाएं ज्यादा बेहतर तरीके से देखभल करती हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि यह क्षेत्र केवल महिलाओं का है। इस क्षेत्र में महिला-पुरुष दोनों ही अपना भविष्य बना सकते हैं। कुछ ऐसे अस्पताल हैं जहां आपको पुरुष नर्स देखने को मिलेंगे। 

शैक्षणिक योग्यता-

-नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को गणित, भौतिकी और रसायन विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। बीएससी नर्सिंग का कोर्स साढ़े 4 साल का होता है।

- ऑक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ करने के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोर्स की अवधि लगभग 18 महीने है।

- बीएससी इन नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं इसके लिए 2 वर्षीय एमएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। 

- जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का कोर्स करने के लिए भी फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री से 12वीं पास होना जरूरी है। यह कोर्स साढ़े तीन साल का होता है। इनमें कर सकते हैं स्पेशलाइजेशन

कार्डियोलॉजिकल नर्सिंग

क्रिटिकल केयर नर्सिंग

नेफ्रोलॉजिकल नर्सिंग

न्यूरो-साइंस नर्सिंग

साइक्रेट्रिक नर्सिंग

पीडियाट्रिक नर्सिंग

ऑर्थोपीडिक नर्सिंग

ऑनकोलॉजिकल नर्सिंग 


ऑबस्टेट्रिकल एंड मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग 

नौकरी की संभावनाएं

इस कोर्स को करने के बाद अस्पतालों में शुरुआत तो स्टाफ नर्स से होती है जो 2-3 साल में वार्ड सिस्टर बनती हैं। हालांकि, नर्सिंग की पढ़ाई केवल बीमार लोगों की देखभाल करने के लिए ही नहीं है। नर्सिंग करने के बाद आपको सरकारी और निजी अस्पतालों में नौकरी करने के मौके तो मिलते ही हैं। इसके अलावा स्कूल हेल्थ नर्सेस, कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस, इंडस्ट्रीयल नर्स और आर्म्ड फोर्सेस, ड्रग कंपनी, स्पेशल क्लिनिक व केयर सेंटर और काउंसलिंग सेंटर में नौकरी पा सकते हैं। नर्सिंग कॉलेजों में टीचिंग कर सकते हैं। इसके अलावा विदेशों में भी अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

इन संस्थानों से कर सकते हैं कोर्स

-टाटा मेमोरियल सेंटरवेबसाइट  https://tmc.gov.in

- पीडी हिंदूजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, मुंबईवेबसाइट www.hindujahospital.com

-ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेजवेबसाइट  www.aiimseÛams.org

-अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चेन्नईवेबसाइट  www.apollohospitalseducation.com

-सेंट जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेसवेबसाइट www.stjohns.in

इन जगहों पर मिल सकता है काम 

- इंडियन रेड-क्रॉस सोसाइटी

- विभिन्न नर्सिंग स्कूल एवं संगठन

- इंडियन नर्सिंग काउंसिल एंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल

- अनाथाश्रम और वृद्धाश्रम जैसे विशेष संसथान

- रक्षा सेवा

- शिक्षण संस्था तथा उद्योग

- सभी प्रकार के अस्पताल और नर्सिंग होम्स 

Todays Beets: