Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षकों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराना है जरूरी

अंग्वाल संवाददाता
शिक्षकों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराना है जरूरी

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के शिक्षामित्रों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत सरकार ने 11 लाख अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों को पेशे का प्रशिक्षण देने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी शिक्षकों को 15 सितंबर तक एनआईओएस (ओपन स्कूल) की वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मंत्रालय से जारी हुए बयान में कहा गया है कि जिन शिक्षकों ने 12वीं पास नहीं की है या उनके 50 फीसदी से कम अंक है उन्हें पेशे के प्रशिक्षण के लिए दोबारा इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करनी होगी।  रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षकों को मंत्रालय के पोर्टल और डीटीएच चैनल स्वयंप्रभा के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- अच्छी शिक्षा की कमी में पहाड़ो के स्कूल हो रहे खाली, कई स्कूलों में आते हैं मात्र 2-3 छात्र

इन्हें d.l.e.d का कोर्स कराया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे शिक्षकों की संख्या अधिक है जो 12वीं पास नही हैं और उनके 50 फीसदी से भी कम अंक हैं। जबकि 2010 से पूर्व शिक्षक बनने के लिए 12वीं में 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होता था। ऐसे में शिक्षकों को दोबारा 12वीं पास करने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि 11 लाख सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों में से 7 लाख निजी स्कूलों में हैं तो 2.5 लाख सरकारी स्कूलों में, ऐसे हैं जिन्होंने केवल एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनका एक साल बाकी है।


यह भी पढ़े- विदेश में पढ़ाई करने का सपना अब होगा पूरा, इन जगहों पर फ्री में मिलती है हायर एजुकेशन

सरकार ने यह फैसला लेते हुए साफ किया है कि यह प्रशिक्षण का आखिरी मौका है। यदि इस बार कोई चूक हुई तो फिर शिक्षक किसी भी रूप में काम नहीं कर पाएंगे।

Todays Beets: