Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुछ मिनटों में पेट्रोल-डीजल की बदलती कीमतों की जानकारी प्राप्त करें अपने फोन पर 

अंग्वाल संवाददाता
कुछ मिनटों में पेट्रोल-डीजल की बदलती कीमतों की जानकारी प्राप्त करें अपने फोन पर 

भारत सरकार ने महीने में दो बार पेट्रोल-डीजल के मूल्य के बारे में समीक्षा बैठक को बदल दिया है। सरकार की नई नीति के तहत अब हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा बैठक की जाएगी और इनकी कीमतों में बदलाव हर रोज किए जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे रोज बदलती इन कीमतों का पता अपने फोन पर आसानी से लगा सकते हैं। जी हां, तो आइए हम बताते हैं आपको कीमतों को जानने के तरीके के बारे में । हर रोज बदलती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको केवल एक एसएमएस करना होगा या सिर्फ एक एप डाउनलोड करना होगा। एप और एसएमएस के जरिए आप घर या गाड़ी में बैठे पेट्रोल की कीमत का फोन पर मिनटो में पता लगा सकते हैं।

indian oil

इस सुविधा के लिए पूरे देश भर में मौजूद तीन पीएसयू ऑयल रिटेलर्स इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एसएमएस और मोबाइल एप पेट्रोल व डीजल की कीमत में होने वाले बदलाव के बारे में बताती हैं।

fuel@IOC

इंडियल ऑयल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एसएमएस के जरिए पेट्रोल और डीजल की कीमत की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी है। इसके लिए उपभोक्ता को 9224992249 नंबर पर RSP लिखकर डीजल का कोड लिखना होगा। दिए गए नंबर पर भेज दें। आपको बता दें कि हर पेट्रोल पंप के डीलर कोड अलग होते हैं। एसएमएस के अलावा उपभोक्ता पेट्रोल और डीजल की कीमत के लिए इंडियन ऑयल का मोबाइल एप fuel@IOC भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपको ईधन स्टेशन लोकेटर और मूल्य जांच के अलावा, एप ई-बिल्स और लोयलटी ट्रांजेक्शन जैसी सुविधा भी प्रदान करती है।


BPCL

जो उपभोक्ता भारत पेट्रोलियम और बीपीसीएल डीलर ऑउटलेटके ईंधन की कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं उन्हें 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। एसएमएस भेजने के लिए पहले RSP फिर स्पेस देकर डीलर कोड लिखना होगा।इसके बाद दिए गए नंबर पर एसएमएस भेज दें।

smartdrive app

 

इस एप भी आप हर दिन बदलती पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा बीपीसीएल कस्टम केयर नंबर 1800224344 पर आप अपनी कोई भी पेट्रोल डीजल से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

hindustan petroleum

जो उपभोक्ता हिंदुस्तान पेट्रोलियम से पेट्रोल व डीजल लेना चाहते हैं वह 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर कीमतों का पता लगा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को सबसे पहले HPPRICE लिखकर फिर स्पेस देकर डीलर कोड लिखकर ऊपर दिए गए नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके पूछे गए ईंधन की कीमतों की जानकारी दी गई होगी। 

Todays Beets: