Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनने से पहले सावधान, आपके खिलाफ दर्ज हो सकती है एफआईआर, जानिए क्यों ?

अंग्वाल न्यूज डेस्क
व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनने से पहले सावधान, आपके खिलाफ दर्ज हो सकती है एफआईआर, जानिए क्यों ?

नई दिल्ली। आज के नए युग में सोशल मीडिया जीवन की एक जरूरत बनता जा रहा है। दोस्तों के ग्रुप बने हैं, जिनमें एक बात एक साथ सभी को एक संदेश के साथ पहुंचा दी जाती है। अब जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसा ही कुछ हाल इन दिनों सोशल मीडिया का भी हो रहा है। कुछ ऐसी बातों को सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दिया जाता है, जिसका कोई आधार ही नहीं है। ऐसे में अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं, तो जरा सावधान हो जाएं। आपसे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े किसी व्यक्ति ने कोई अफवाह फैलाई तो आप पर भी कार्रवाई की जाएगी। जी हां, वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने एक संयुक्त आदेश में ऐसा कहा है। 

अभिव्यक्ति के साथ जिम्मेदारी भी समझें

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार वाराणसी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संयुक्त आदेश में कहा है कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे ग्रुप हैं जिनका नाम न्यूज पर रखा गया है। लेकिन यहां केवल फेक न्यूज ही पोस्ट की जाती हैं। ऐसे में जो भी ग्रुप एडमिन हैं वे न्यूज की जांच पड़ताल के बाद ही पोस्ट करें। साथ ही यह भी कहा कि विचारों को व्यक्त करने के लिए कोई पाबंदी नहीं है लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी के साथ जिम्मेदारी भी अहम है।

ये भी पढ़ें -‘शेर सिंह’ के बुलंद हौंसले से लहलहाया बांज का जंगल, पानी की समस्या से मिली निजात


पुलिस करेगी कार्रवाई

गौरतलब है कि आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन केवल वही व्यक्ति बनें जो ग्रुप में जुड़े सभी लोगों को जानता हो। अगर ग्रुप पर कुछ भी गलत पोस्ट किया जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की जाने की जरुरत है। साथ ही ग्रुप में अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को ग्रुप से फौरन हटा देना चाहिए। वहीं, अगर ग्रुप एडमिन अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कोई एक्शन नहीं लेता है, तो पुलिस ग्रुप एडमिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। अगर आपकी नजर में कोई ऐसा मामला आता है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करना चाहिए। ऐसे मामलों पर साइबर क्राइम लॉ, आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत के केस दर्ज किया जाएगा।

Todays Beets: