Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गांव में दहशत का माहौल, एक घर से सपेरे की बीन सुनकर निकले 46 सांप

अंग्वाल संवाददाता
गांव में दहशत का माहौल, एक घर से सपेरे की बीन सुनकर निकले 46 सांप

लखनऊ। यूपी के गाजीपुर में जब एक सपेरे ने एक घर के बाहर बीन बजानी शुरू की तो घर के अंदर से कीरब 46 सांप बाहर निकल आए। जिसे देखकर पूरे गांव में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि यह सभी सांप बहुत ही जहरीले थे। अगर गलती से सांप किसी को डंस लेते तो चंद मिनटों में ही जान जा सकती थी। गांव में एक साथ एक घर से इतने सारे सांप मिलने के बाद से लोगों में डर बना बना हुआ है। अब लोग अपने घर जाने से डर रहे हैं, उन्हें डर है कि कहीं उनके घर से भी इस तरह के सांप न निकल आएँ। 

 

 


आपको बता दें कि मदरह इलाके के बोगना गांव के रहने वाले राजभर ने घर में कुछ दिन पहले एक सांप देखा था। काफी खोजबीन करने के बाद भी वह उसे ढूंढ नहीं पाया था। इसी बीच दो दिन पहले उनकी छोटी बहू के पैर पर एक सांप चढ़ गया था।

इसके बाद बीते दो दिनों में उन्होंने अपने घर में 5 सांप देखे, जिसके बाद घर में सपेरे को बुलाया गया। घर पहुंचे सपेरे ने जैसे ही बीन बजाना शुरू किया भीरत से एक-एक करके 46 सांप बाहर आए। वहीं सपेरा उनके निकलने के बाद एक-एक करके सांपों को मारता जा रहा था। दिन भर की प्रक्रिया के बाद सपेरे ने शाम तक 46 सांपों को मार दिया। 

अब इस घटना के बाद स्थानीय लोगों को अपने घर जाने में डर लग रहा है, उनका कहना है कि उनके घर में इस तरह के सांप निकल सकते हैं। ऐसे में कुछ और सपेरों को बुलाकर एक बार पूरे गांव में सांपों को खोजा जाए और उन्हें गांव से बाहर किया जाए। 

 

Todays Beets: