Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

बेटी की शादी में दिवंगत पिता भी हुए शामिल , भाई ने दिया बहन को अनोखा तोहफा , वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेटी की शादी में दिवंगत पिता भी हुए शामिल , भाई ने दिया बहन को अनोखा तोहफा , वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

वारंगल (तेलंगाना ) । 21वीं सदी को विज्ञान और तकनीक का युग यूं ही नहीं कहा जाता है । आय दिन देखने और सुनने में आने वाली खबरें , इसका प्रमाण भी देती हैं । इसका एक प्रमाण , आजकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए मिल रहा है , जिसमें एक भाई ने अपनी बहन की शादी पर उसे ऐसा तोहफा दिया कि वह उसकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बन गया । असल में भाई ने बहन की शादी में उसके दिवंगत पिता को सबसे सामने पेश कर दिया । इसे देख न केवल उसकी बहन बल्कि शादी समारोह में मौजूद हर शख्स की आंख में आंसू और चेहरे पर मुस्कान ही नहीं आई । 

असल में यह घटना तेलंगाना के वारंगल शहर की है , जहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के के हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है । यह वीडियो आपको भावुक कर देगा । असल में इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई ने अपनी बहन की शादी पर ऐसा अनोखा तोहफा दिया कि वो उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत और यादगार पल बन गया है । 

बता दें कि वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की साई वैष्णवी की शादी का समारोह चल रहा है , जिसके पिता की पिछले दिनों कोरोना में मौत हो गई थी। अपनी बहन की शादी में भाई  अवुला फाणी ने पिता की कमी को दूर करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया कि आज वह वायरल हो रहा है । असल में फाणी ने अपने पिता का मोम का स्टैच्यू बनवाया और ठीक शादी वाले दिन दुल्हन बनी बहन को पिता का वैक्स स्टैच्यू तोहफे में दे दिया । 


एकाएक पिता के स्टैच्यू को सामने देख साईं भावुक हो गई । उसने बार-बार अपने पिता के वैक्स स्टैच्यू को चूमा । बेटी का अपने पिता के लिए ये प्यार देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी भावुक कर गया । साईं के भाई फाणी ने इस बाबत बताया कि उन्हें पिता का मोम का स्टैच्यू बनवाने में एक साल का समय लगा । वह अमेरिका में रहते हैं । उनके पिता की कुछ समय पहले कोरोना से मौत हो गई थी , लेकिन उसने अपनी बहन की शादी पर पिता का स्टैच्यू तोहफे में देने का फैसला लिया और उसने कर्नाटक में इस स्टैच्यू को बनवाया ।

Todays Beets: