Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चोटी कटवा के आतंक से देश के पांच राज्यों में दहशत, अब तक सामने आईं 100 से ज्यादा घटनाएं, पुलिस के पास कोई सबूत नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चोटी कटवा के आतंक से देश के पांच राज्यों में दहशत, अब तक सामने आईं 100 से ज्यादा घटनाएं, पुलिस के पास कोई सबूत नहीं

नई दिल्ली।

चोटी काटने की घटनाओं को लेकर रोजाना सामने आ रही खबरों के बाद माहौल में दहशत है।  अब तक दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इस तरह की कई घटनाओं का दावा हो चुका है। जिन महिलाओं की चोटी कटी है वो अलग-अलग दावे कर रहीं हैं। दूसरी तरफ घटनाओं को देखते हुए इससे जुड़ी अफवाहें भी तेजी से फैल रहीं है। अब ​तक इन पांच राज्यों में चोटी कटने की 100 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सबूत नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें— आंखें बंद कर यह 15 वर्षीय बच्चा करता है लोगों को हैरान कर देने वाले काम

दिल्ली—एनसीआर में हुई एक और वारदात

दिल्ली—एनसीआर में गुरुवार रात चोटी कटने की एक और वारदात सामने आई है। गाजियाबाद के लोनी इलाके में 11 साी की लड़की की चोटी कट गई। लड़की का दावा है कि एक बिल्ली ने उसकी चोटी काट दी। घटना रात साढ़े नौ बजे की है। 11 साल की मुस्कान सो रही थी उसी दौरान उसकी दोनों चोटी कट गई। लोनी में दो दिनों के अंदर चोटी कटने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार को भी एक महिला के चोटी कटने की घटना से लोग सहमे हुए हैं।


ये भी पढ़ें— हिमाचल के रहने वाले इस व्यक्ति ने एक बाल से पेंटिंग बनाकर दुनियाभर में बनाएं कई रिकॉर्ड

हरियाणा में चोटी कटने के 30 से ज्यादा मामले

हरियाणा में चोटी कटने की 30 से ज्यादा किस्से सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

ये भी पढ़ें— महिला ने 101 की उम्र में बच्चे को जन्म देकर डॉक्टरों को किया अचंभित

 

Todays Beets: