Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भरतपुर के निकट नदी में खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के! ग्रामीणों की भीड़ जुटी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भरतपुर के निकट नदी में खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के! ग्रामीणों की भीड़ जुटी

भरतपुर । हमारे देश में खुदाई के दौरान कई बार ऐतिहासिक महत्व की चीजें निकलती रहती हैं। इस कड़ी में पिछले दिनों राजस्थान के भरतपुर में स्थित बाणगंगा नदी में रेत की खुदाई के दौरान लोगों को कुछ चांदी के सिक्के मिलने की खबर सामने आई। खबर आने के साथ ही मानों आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। बस फिर क्या था, जिसे देखों वह नदीं में चांदी के सिक्के खोजता नजर आया। बताया गया कि मिले सिक्कों में महारानी विक्टोरिया की तस्वीर बनी हुई है और उन पर 1991 और 1904 लिखा हुआ है। हालांकि जब पुलिस प्रशासन यहां खबरें सुनकर पहुंचा तो लोगों ने इन बातों को अफवाह करार दिया। हालांकि कुछ लोगों का दबी जुबान में कहना है कि सरकार द्वारा इन सिक्कों को ले लिए जाने के डर से अब लोग सिक्के मिलने की बात को अफवाह करार दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - हवाई जहाज में 35000 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्चे को जन्म, एयरलाइंस ने बच्चे को दिया जीवनभर फ्री...

खबरों के अनुसार, भुसावर के खेडली मोड हिंगोटा सड़क रोड पर बाणगंगा नदी में खुदाई करने के दौरान सिक्के निकलने की खबर फैली। धीरे-धीरे खबर आग की तरह फैलना शुरू हो गई। आस-पास के गांव के लोग वहां आकर रेत खंगालने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि वहां आए लोगों को कुछ चांदी के सिक्के मिले हैं, जिनपर एक तरह रानी विक्टोरिया की फोटो बनी है। ये सिक्के चांदी के हैं। हालांकि खुदाई में चांदी के सिक्के निकलने की खबरों के बीच जब पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो सामने आया कि यह मात्र अफवाह है।  


ये भी पढ़ें - ये है भुलक्कड़ों का रेस्त्रां, यहां भड़कना मना है, जानें इस रेस्त्रां के बारे में

पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपनी जांच और लोगों से पूछताछ में पाया है कि यह मात्र एक अफवाह है। किसी को सुखी वाण गंगा नदी की खुदाई के दौरान कोई सिक्के नहीं मिले हैं। हालांकि इससे इतर कुछ स्थानीय लोगों का ही कहना है कि कुछ लोगों को सिक्के मिले हैं लेकिन वह पुलिस प्रशासन द्वारा छीन लिए जाने के डर से अब इन बातों को अफवाह करार दे रहे हैं। 

Todays Beets: