Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुनिया भर के यात्री इन अजीबो-गरीबो चीजों को साथ लेकर करना चाहते हैं हवाई यात्रा पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुनिया भर के यात्री इन अजीबो-गरीबो चीजों को साथ लेकर करना चाहते हैं हवाई यात्रा पर

दुनिया भर में हवाई यात्री अपने साथ अजब-गजब चीजें लेकर यात्रा करना चाहते हैं जिसमें बाथ टब, कारों के टायर और जिंदा मछलियाँ इत्यादि जैसी चीजें शामिल हैं।वहीं, भारत में अपने सामान में झाडू साथ लेकर यात्रा की करने कोशिश के मामले अक्सर हवाई अड्डों पर सामने आते रहते हैं। एक विमान सेवा कंपनी  ने आज ऐसे सामानों की सूची जारी की है जिनके बारे में आम तौर पर लोग सोच भी नहीं सकते और जिन्हें देखकर एयरलाइंस और हवाई अड्डा कर्मचारियों के चेहरे पर भी हंसी आ जाती है।उसने बताया कि भारत में अक्सर चेक इन प्वाइंट पर झाडू देखने को मिल जाता है जबकि लागोस में टायर लेकर जाना आम बात है।

 

उसने यह भी बताया कि विभिन्न प्रकार के जानवरों को भी लोग अपने साथ ले जाते हैं। बारबाडोस में एक यात्री पानी से भरे एक बैग के साथ यात्रा करना चाह रहा था जिसमें चार जिंदा मछलियाँ थी। एक यात्री अपने तोते के साथ आया था जो उसके कंधे पर बैठा था। एक यात्री पलंग का हेडबोर्ड दिल्ली से लंदन ले जाना चाह रहा था। लंदन के हिथ्रो हवाई अड्डे पर एक यात्री कार का बंपर लेकर आया था तो शंघाई से लंदन जाने वाला यात्री अपने साथ कार के टायर लाया था।


 

जहानेसबर्ग से एक यात्री तो अपने साथ बाथटब लंदन ले जाना चाहता था। विमान सेवा कंपनी के पश्चिम एशिया, अफ्रीक और भारत के प्रमुख ने बताया कि “यात्रियों को यात्रा के समय कोई दिक्कत न हो इसके लिए अच्छा यही होता है कि वे हमारी वेबसाइट पर पहले ही देख लें कि वे कौन सा सामान ले जा सकते हैं और कौन से नहीं। इसमें निश्चित रूप से बाथटब शामिल नहीं है। ”एयरलाइंस ने बताया कि वह टायर और यहाँ तक की पूरी की पूरी कार भी ले जाने देता है।

Todays Beets: