Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दूसरे शहरों में झपटमारी के लिए खुद जाते थे फ्लाइट से, बाइक भिजवाते थे रेलवे से

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दूसरे शहरों में झपटमारी के लिए खुद जाते थे फ्लाइट से, बाइक भिजवाते थे रेलवे से

नई दिल्ली। चोरों और झपटमारों के बारे में ये तो आपने सुना होगा के वे बाइक,स्कूटर या गाड़ी से आए और सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया। क्या ऐसे चोरों के बारे में सुना है जो चोरी करने के लिए हवाई जहाज से जाते हैं। दिल्ली-एनसीआर की पुलिस ने ऐसे ही दो अनोखे चोरों को पकड़ा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

रेल से भेजते थे बाइक

आपको बता दें कि ये दोनों चोर गाजियाबाद के रहने वाले हैं और इनके नाम हैं बब्बू मलिक और इमरान मलिक। इन दोनांे चोरों ने चोरी करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। ये दोनों दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी चोरी करते थे। पुलिस को कोई शक न हो इसके लिए वे हवाई जहाज से यात्रा करते थे। बब्बू और इमरान इतने शातिर चोर हैं जो खुद तो हवाई जहाज से यात्रा करते थे और जिस शहर में जाते थे वहां वाहन की कोई दिक्कत न हो इसके लिए वे अपनी बाइक रेलवे के द्वारा पहले ही बुक करके भेज देते थे। 

बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

इन दोनों चोर ज्यादातर चेन स्नैचिंग के काम को अंजाम देते थे और इनके निशाने पर महिला और बुजुर्ग के अलावा सुबह-शाम की सैर पर जाने वाले होते थे। एक शहर में 10 से 15 वारदातों को अंजाम देने के बाद ये वहां से गायब हो जाते थे। अब ये दोनों दिल्ली-एनसीआर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस से इन दोनों को दिल्ली हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब ये दूसरे राज्य के लिए उड़ान भरने वाले थे।


पूछताछ में उगला सच

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये इन कामों को अंजाम देते थे। गुड़गांव पुलिस के डीसीपी के अनुसार, दोनों आरोपी गुड़गांव, दिल्ली-एनसीआर, पुणे, हैदराबाद, बंगलुरु जैसे शहरों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों ने गुड़गांव में ही तकरीबन 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की है। 

पहले भी खा चुके हैं जेल की हवा

ऐसा नहीं है कि पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों चोर पहली बार पकड़ में आए हैं। चोरी और चेन स्नेचिंग के मामले में दोनों आरोपी तिहाड़ जेल के अलावा बंगलुरु और गुड़गांव की भोंडसी जेल की भी हवा खा चुके हैं। इनके पकड़ में आने के बाद पुलिस इनसे जुड़े और लोगों की तलाश में जुटी है। इन चोरों के बारे में यही कहा जा सकता है कि भई, ‘‘शौक बड़ी चीज है!’’ 

Todays Beets: