Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रतियोगिता जीतने के चक्कर में खा लिया ज्यादा चिली बर्गर, फट गया पेट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रतियोगिता जीतने के चक्कर में खा लिया ज्यादा चिली बर्गर, फट गया पेट

नई दिल्ली।

कहते हैं कि प्रतियोगिता जीतने के लिए लोग हर तरकीब अजमाते हैं, ताकि वो विजेता बन सकें, लेकिन राजधानी दिल्ली में एक अलग ही मामला सामने आया है। दिल्ली के एक रेस्तरां में चिली बर्गर प्रतियोगिता जीतने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने इतना ज्यादा चिली बर्गर खाया कि उसका पेट ही फट गया। हालांकि डॉक्टरों ने आॅपरेान करके किसी तरह उस छात्र की जान बचा ली।

ये भी पढ़ें—सांप के जहर से बचने के लिए महिला ने सांप को काटा, दोनों की हुई मौत

मामला दिल्ली के राजौरी गॉर्डन स्थित एक रेस्तरां कहा है। इस रेस्तरां में चिली बर्गर खाने की प्रतियोगिता रखी गई थी। प्रतियोगिता के नियमों के  मुताबिक, जो सबसे ज्यादा बर्गर खाएगा उसे एक महीने तक रेस्तरां में फ्री खाना दिया जाएगा। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोगोें ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेकेंड ईयर के छात्र गर्व गुप्ता ने भी भाग लिया था और उसने सबको पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा चिली बर्गर खाए और प्रतियोगिता जीत ली।


ये भी पढ़ें— इस दुल्हन ने अपनी शादी के दिन करवाया मुंडन,आपका दिल छू लेगी इसकी वजह

प्रतियोगिता जीतने के अगले दिन गर्व की हालत खराब होने लगी और खून की उल्टी होने लगी। उसे अस्पताल ले जाया जाए। डॉक्टरोें ने बताया कि चिली बर्गर की वजह से उसके पेट का अंदरूनी हिस्सा फट गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, इंडोस्कोपी में पता चला है कि पेट की इन लाइनिंग फट गई है। लाइनिंग का जितना हिस्सा फट गया था ‌उसे सर्जरी से बाहर निकाला गया। जो बचा उसे ठीक करने को दवा दी गई। डॉक्टरों के अनुसार चिली बर्गर खाने से लाइनिंग फटने का ऐसा मामला पहली बार सामने आया है।

ये भी पढ़ें— दुनिया भर के यात्री इन अजीबो-गरीबो चीजों को साथ लेकर करना चाहते हैं हवाई यात्रा पर

Todays Beets: