Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलिस ने किया फर्जी एजूकेशन बोर्ड का भंडाफोड़, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलिस ने किया फर्जी एजूकेशन बोर्ड का भंडाफोड़, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। फर्जी बोर्ड बनाकर लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। देर रात अपराध शाखा ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और इनके नाम बलरामपुर के अल्ताफ राजा, देवरिया के शंभुनाथ मिश्रा और मनोज कुमार के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार मनोज देवरिया में एक स्कूल का संचालक है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, मार्कशीट कम सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं, प्रश्न पत्र और छात्रों का रिकॉर्ड बरामद किया है। 

गौरतलब है कि यह फर्जी बोर्ड 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट देने के अलावा देश के विभिन्न स्कूलों को मान्यता भी देता था। खबरों के अनुसार यह नकली बोर्ड छात्रों को 5 से 10 हजार रुपये में 10वीं और 12वीं पास कराने का झांसा देता था। गिरोह ने दिल्ली के विकासपुरी में अपना दफ्तर भी बना रखा था। पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर सौदा कराया और अल्ताफ राजा को रंगे हाथ दबोच लिया।

यहां बता दें कि अल्ताफ से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने देवरिया से शंभूनाथ और मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शंभूनाथ और मनोज ने अल्ताफ के बोर्ड से मान्यता ले रखी थी। अपने यहां आने वाले छात्रों को काफी कम समय में बोर्ड से मार्कशीट व सर्टिफिकेट उपलब्ध करा देते थे। व्हाट्सएप पर छात्रों की जानकारी लेने के बाद अल्ताफ पैसे अपने खाते में मंगवा लेता था। फैजाबाद में भी फर्जी बोर्ड की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शिव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था जो फिलहाल जेल में बंद है।


ये भी पढ़ें - नहीं घटेगी सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्गों के छात्रों की उम्र सीमा-जितेन्द्र सिंह

आपको बता दें कि पूछताछ के दौरान अल्ताफ ने बताया कि 2014 में पढ़ाई छोड़कर उसने शिव प्रसाद पांडे नामक शख्स के साथ काम करना शुरू किया था। शिव प्रसाद ने बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (बीएचएसई) नाम से फर्जी बोर्ड बनाया और खुद को इसका चेयरमैन बताता था। एक अन्य आरोपी अशोक कुमार खुद को बोर्ड का सचिव बताता था। इन्होंने बोर्ड की 23 फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थीं। पुलिस की पूछताछ में अल्ताफ ने बताया कि गिरोह ने फर्जी वेबसाइट के जरिए दर्जनों स्कूलों को मान्यता दे रखी थी। बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रशपपत्र और उत्तरपुस्तिका तक छपवा रखी थी। अगर कोई संस्थान इनको पत्र लिखकर इनके बोर्ड द्वारा दिए गए कागजों के बारे में पूछता तो ये उन्हें सही बताकर ऑनलाइन ही वेरीफिकेशन कर देते थे।

 

Todays Beets: