Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

12वीं की किताब में महिलाओं के लिए 36-24-36 को बताया बेस्ट फीगर, सीबीएसई ने कन्नी काटी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
12वीं की किताब में महिलाओं के लिए 36-24-36 को बताया बेस्ट फीगर, सीबीएसई ने कन्नी काटी

नई दिल्ली । स्कूल कॉलेजों में स्लेबस में कुछ विवादित पाठ्यक्रम को रखने की खबरें यूं तो कई बार आती हैं लेकिन इस बार एक विवादित विषय को लेकर सोशल मीडिया में जमकर हंगामा हो रहा है। असल में 12वीं कक्षा की फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) की किताब में महिलाओं के लिए 36-24-36 को उनके शरीर का सबसे बेहतर आकार बताया गया है। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है। आलोचकों का कहना है कि फिजिकल एजुकेशन की किताब से इसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। बता दें कि दिल्ली स्थित न्यू सरस्वती हाउस प्रकाशन की हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन शीर्षक वाली यह किताब सीबीएसई से संबद्ध कई स्कूलों में पढ़ाई जाती है। 

ये भी पढ़ें -अब 25 सालों से ज्यादा उम्र के छात्र भी दे सकेंगे ‘नीट’, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

यूं तो बच्चों के पाठ्यक्रम और स्कूलों में पढ़ाए जाने वाली सामाग्री को लेकर अमूमन कई बार हंगामा होता रहा है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया में इस किताब के कुछ अंश जमकर वायरल हो रहे हैं। इस किताब के अंश के अनुसार, महिलाओं के लिए 36-24-36 का आकार सबसे अच्छा माना जाता है। यही वजह है कि मिस व‌र्ल्ड या मिस यूनिवर्स प्रतियोगिताओं में इस तरह के शरीर के आकार का भी ध्यान रखा जाता है।

ये भी पढ़ें -अब प्रतिदिन तय होंगी पेट्रोल-डीजल की दरें, 1 मई से पायलट प्रोजक्ट के तौर पर 5 शहरों में शुरू ...


इस पूरे मामले पर सीबीएसई का कहना है कि हमने कभी अपने स्कूलों में निजी प्रकाशकों  की किसी भी किताब की अनुशंसा नही की है। स्कूलों से उम्मीद की जाती है कि वह निजी प्रकाशकों की किताब का अगर चयन कर रहे हैं तो जरा सोच समझ कर करें। किसी लेखक की किताब को स्लेबस का पार्ट बनाने से पहले इस किताब के पूरे कंटेंट को भी परख लें। तय कर लें कि इस किताब में कोई भी ऐसा अंश न हो जो आपत्तिजनक हो। 

ये भी पढ़ें -श्रीश्री रविशंकर की संस्था ने यमुना के डूबक्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया, फिर लग सकता है जुर्माना

बहरहाल, इस पूरे मामले से गुस्साए लोगों का कहना है कि किताब से इस तरह के कंटेंट को हटाया जाए, ताकि इससे किसी की भावनाएं आहत न हों। 

ये भी पढ़ें -इलेक्शन कमीशन ने दिया नेताओं और पार्टियों को खुला चैलेंज-ईवीएम को हैक करके दिखाओ

Todays Beets: