Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब प्रतिदिन तय होंगी पेट्रोल-डीजल की दरें, 1 मई से पायलट प्रोजक्ट के तौर पर 5 शहरों में शुरू होगी व्यवस्था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब प्रतिदिन तय होंगी पेट्रोल-डीजल की दरें, 1 मई से पायलट प्रोजक्ट के तौर पर 5 शहरों में शुरू होगी व्यवस्था

नई दिल्ली । आने वाले समय में अगर आप गाड़ी में पेट्रोल-डीजल डलवाने पेट्रोल पंप पर जाएं और वहां तेल के दाम में कमती या बढ़ती देखें तो चौंकने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की एक पहल के चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम प्रतिदिन तय होंगे। हालांकि इस रणनीति को अमलीजामा पहनाने के तहत पहले चरण में 1 मई से देश के पांच शहरों में इसे लागू किया जाएगा। पहले चरण में जिन शहरों को चुना गया है उनमें चंडीगढ़, जमशेदपुर, पुडुचेरी, वाइजैग समेत उदयपुर हैं। यहां इस योजना को सफलता मिलने पर पूरे देश में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें -मोबाइल टॉवर से कैंसर मामले पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, कैंसर पीड़ित की याचिका पर दिया...

बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां अभी हर 15 दिन बाद पेट्रोल के दामों की समीक्षा करता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में होने वाली वृद्धि या कटौती के अनुसार ही तेल कंपनियां इनके दामों में कटौती और वृद्धि करती हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस मामले को लेकर एक अलग योजना बनाई है। केंद्र सरकार की नई व्यवस्था के तहत जल्द ही पूरे देश में तेल की कीमतें प्रतिदिन निर्धारित की जाएंगी। 

ये भी पढ़ें -मात्र 50 रुपये में खुलवाएं बचत खाता और उठाएं सरकारी योजनाओं का फायदा


पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी सरकार ने पांच शहरों में इस व्यवस्था को लागू करने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम निर्धारित करने से आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को समझा जा सकेगा और पूरे देश में लागू करने से पहले उन दिक्कतों को दूर किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें -3 दिन में ही 3 तलाक पर पलटा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बोला-यह गलत प्रथा, हम 18 महीने में खुद ख...

एक नजर यहां भी...

Todays Beets: