Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

3 दिन में ही 3 तलाक पर पलटा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बोला-यह गलत प्रथा, हम 18 महीने में खुद खत्म कर देंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
3 दिन में ही 3 तलाक पर पलटा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बोला-यह गलत प्रथा, हम 18 महीने में खुद खत्म कर देंगे

बिजनौरः तीन तलाक के मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुलह की पेशकश की है। बोर्ड ने कहा है कि यह मुस्लिमों का मामला है। सरकार इसमें दखल न दे। हम खुद ही 18 महीने में तीन तलाक की प्रथा खत्म कर देंगे। बोर्ड ने मुस्लिमों को बीफ न खाने की भी सलाह दी है। बिजनौर में एक कार्यक्रम में बोर्ड के वाइस प्रेसीडेंट डॉ. सईद सादिक ने यह बातें कहीं। बता दें कि तीन तलाक का मुद्दा इस समय देश में गर्माया हुआ है और मोदी सरकार इसे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन मानते हुए इस पर कड़ा रुख अपनाए हुए है। अब बोर्ड की इस पेशकश को बहुत अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें -आईपीएल की तर्ज पर योगी की ताबड़तोड़ 'बैटिंग', आधी रात में बंद कर दी समाजवादी पेंशन योजना

3 तलाक महिलाओं के साथ नाइंसाफी

बोर्ड के वाइस प्रेसीडेंट डॉ. सादिक ने कहा कि बोर्ड अगले डेढ़ साल में तीन तलाक की प्रथा खुद ही खत्म कर देगा। तीन तलाक महिलाओं के साथ नाइंसाफी है। यह मसला मुस्लिम कम्युनिटी का है। सरकार को इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है। तीन तलाक और अयोध्या जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए बोर्ड ने 15-16 अप्रैल को बैठक बुलाई है। खास बात यह है कि डॉ. सादिक के इस बयान से दो दिन पहले बोर्ड का रुख ठीक उलट था। उसने दावा किया था कि साढ़े तीन करोड़ मुस्लिम महिलाएं शरीयत और तीन तलाक के सपोर्ट में हैं।

ये भी पढ़ें - बंगाल में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर लाठीचार्ज, अलीगढ़ में भाजपा नेता ने ममता का सिर काटने ...


फ भी न खाने की सलाह

इसी कार्यक्र्म में डॉ. सादिक ने मुस्लिमों को बीफ न खाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बीफ न खाएं तो बेहतर। साथ ही कहा कि अगर सरकार देशभर में गोहत्या पर रोक लगाने का कानून लाती है तो मुस्लिम उसका स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि इस समय गौहत्या को लेकर सरकार काफी गंभीर है और यूपी सहित कई अन्य राज्यों में तो अवैध बूचड़खानों पर रोक भी लग रही है।

ये भी पढ़ें -आरएसएस प्रमुख ने कहा-इस्लाम या ईसाइयत राम मंदिर का विरोध नहीं करते, कट्टरपंथी करते हैं

 

Todays Beets: