Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा , विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ में BSF का जवान शहीद , दो अन्य जवान घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा , विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ में BSF का जवान शहीद , दो अन्य जवान घायल

न्यूज डेस्क । Manipur Violence । नॉर्थ ईस्ट के अहम राज्य मणिपुर में पिछले कुछ समय से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है । राज्य के कई इलाकों में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती और सख्ती के बावजूद इन इलाकों से हिंसा की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं । ताजा घटनाक्रम में मणिपुर के सेरौ इलाके में सुरक्षाबलों के साथ विद्रोहियों की गोलाबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं । सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार , इस गोलीबारी में बीएसएफ ( BSF )  का एक जवान शहीद हो गया है । इसके अलावा असम राइफल्स के दो जवानों को भी गोली लगी है , जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । 

 

सेना से मिली जानकारी के अनुसार , मणिपुर में लगातार विद्रोही गोलीबारी कर रहे हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों को मौके पर तैनात किया जा रहा है। सेना के दीमापुर स्थित स्पीयर कोर मुख्यालय ने ट्वीट कर बताया कि घायलों को मंत्रिपुखरी ले जाया गया है और तलाश अभियान जारी है ।  मुख्यालय ने ये भी कहा कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है । ट्वीट के अनुसार, ‘‘मणिपुर में सुगनू/सेरौ के इलाकों में असम राइफल्स, बीएसएफ तथा पुलिस की तरफ से चलाए गए व्यापक अभियान के दौरान पांच-छह जून की दरमियानी रात सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई. सुरक्षाबलों ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।  


 

करीब एक माह से जारी इस हिंसा में बाद मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं । चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है , बावजूद इसके उपद्रवी लगातार हिंसा कर रहे हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबल भी गोलीबारी कर रहे हैं । असम में चल रही हिंसा में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है , जिनमें ज्यादातर मौतें गोली लगने से हुई हैं । सुरक्षाबलों को सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि जरूरत पड़ने पर वो उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं ।  

मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए इंटरनेट पर लगे बैन को आगे बढ़ा दिया गया है ।  अब 10 जून शाम 3 बजे तक मणिपुर में इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी ।  राज्य सरकार की तरफ से इस बात को लेकर फैसला लिया गया ।  किसी भी तरह उपद्रवियों को एक जगह इकट्ठा होने से रोका जा रहा है , जिससे हिंसा को रोका जा सके । हालांकि इंटरनेट पर पाबंदी के बावजूद लगातार हिंसा और हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं ।

Todays Beets: