Wednesday, May 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईपीएल की तर्ज पर योगी की ताबड़तोड़ 'बैटिंग', आधी रात में बंद कर दी समाजवादी पेंशन योजना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईपीएल की तर्ज पर योगी की ताबड़तोड़

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में ताबड़तोड़ फैसले लेने में लगे हैं। मंगलवार को आधी रात तक अपने मंत्रियों और अफसरों को मशक्कत कराते हुए योगी ने अखिलेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना रोकने और उसकी जांच कराने का फैसला किया। यही नहीं, अखिलेश की एक और महात्वाकांक्षी योजना साइकिल ट्रैक की भी समीक्षा होगी और जरूरत होने पर साइकिल ट्रैक तोड़े भी जा सकते हैं। सीएम और उनके 3 अहम मंत्रियों की मीटिंग में अतिदलितों और दिव्यांगों के लिए कई अहम फैसले भी लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें -बंगाल में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर लाठीचार्ज, अलीगढ़ में भाजपा नेता ने ममता का सिर काटने ...

एक माह में होगी समाजवादी पेंशन योजना की जांच

सीएम ने मंगलवार दिन में कैबिनेट की दूसरी बैठक निपटाने के बाद शाम को समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, महिला कल्याण, लोक कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और पीडब्लूडी मंत्री व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विभागों के प्रजेंटेशन देखे। यह मीटिंग और प्रजेंटेशन देखने का दौर करीब रात 12 बजे तक चला। प्र‍ेजेंटेशन के बाद सीएम ने समाजवादी पेंशन योजना को फिलहाल रोकने और उसकी जांच कराने का आदेश दिया। एक महीने में जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी कि जिन्हें पेंशन मिल रही है, वो इसके पात्र हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें -यूपी कैबिनेट के फैसले - सूबे के सभी प्राधिकरणों का होगा ऑडिट, सरकार तत्काल प्रभाव से खरीदेगी ...


पेंशन योजना में अब अतिदलित व भूमिहीन पर फोकस

समाजवादी पेंशन योजना का नाम भी बदलकर मुख्यमंत्री पेंशन योजना किया जाएगा। अब इसके तहत अति दलित जातियों मुसहर, नट, कंजड़ और बनटांगियां समुदाय को शामिल करते हुए इनके लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाए जाने पर भी मीटिंग में चर्चा हुई। यही नहीं, वृद्धावस्था, किसान और राज्य पेंशन योजना में भी बदलाव होगा। दिव्यांगों और वृद्धों को दी जा रही पेंशन की राशि अब दोगुनी करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। अभी यह पेंशन 500 रुपए प्रतिमाह है। कहा गया कि मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लक्ष्य 1.10 करोड़ करने के अलावा भूमिहीन और अति दलित समुदाय को प्राथमिकता देने का है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन स्कीम के सभी लाभार्थियों को आधार से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें -यूपी की योगी सरकार में माफियाओं के 'अच्छे दिन' गायब, दूसरी जेलों में किया गया स्थानांतरित

दिव्यांगों का खास ख्याल, बढ़ेगी ग्रांट

दिव्यांगों के लिए बने विभाग का नाम अब दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग होगा। साथ ही, अब दिव्यांगों को 300 रुपए प्रतिमाह की ग्रांट को बढ़ाकर 500 रुपए करने का का भी विचार है। विभागों में दिव्यांग कोटे के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में कैम्प लगाकर कृत्रिम अंग/सहायता उपकरण देने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें -राज्यहित के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रात 1 बजे तक चलाया बैठकों का दौर, अधिकारियों को दिए ये...

Todays Beets: