Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एम्स रायपुर में ग्रुप सी के पदों पर एक साथ निकलीं हैं बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एम्स रायपुर में ग्रुप सी के पदों पर एक साथ निकलीं हैं बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश में लगे नौजवानों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) रायपुर में एक साथ कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। घबराने जी जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पताल में कम पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए भी नौकरी के मौके हैं। आइए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पदों के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं।

कुल खाली पदों की संख्या-  190

सभी भर्तियां डायरेक्ट बेसिस पर होंगी। 

असस्टिेंट लॉडरी सुपरवाइजर, पद  04 (अनारक्षित 03)

योग्यता- 12 वीं पास हो। इसके साथ ड्राई क्लीनिंग अथवा लॉड्री में  डिप्लोमा हो। 

मैकेनाइजड लॉड्री में दो साल का अनुभव हो। 

वेतनमान- 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2400 रुपये। 

आयुसीमा- 18-30 वर्ष। 

टेलर ग्रेड, पद 02 (अनारक्षित )

योग्यता-   10 वीं पास हो। इसके साथ टेलरिंग ट्रेड में आईटीआई किया हो। 

वांछनीय योग्यता- सभी तरह के कपड़ों को सिलने में दो साल का अनुभव हो। 

मैकेनाइजड लॉड्री में दो साल का अनुभव हो। 

वेतनमान 5200-20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 1800 रुपये। 

आयुसीमा  18-27 वर्ष। 

सिनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-कक, पद  10 (अनारक्षित  07) 

योग्यता - उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना चाहिए और  हेल्थ सिनेटरी इस्पेक्टर का कोर्स किया हो। इसके साथ ड्राई क्लीनिंग अथवा लॉड्री में  डिप्लोमा किया हो। 200 बेड वाले अस्पताल में काम करने का चार साल का अनुभव हो। 

वेतनमान-  5200 - 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2800 रुपये। 

आयुसीमा-  18-35 वर्ष ।

लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड-कक, पद 03 (अनारक्षित)   

योग्यता-   लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सर्विस में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स किया हो। 

वांछनीय योग्यता- कंप्यूटर पर आफिस एप्लीकेशन पर काम का अनुभव हो।  

आयुसीमा  21-30 वर्ष ।

वेतनमान-   5200 - 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2000 रुपये। 

मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, पद  20 (अनारक्षित  11)  

योग्यता-  लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सर्विस में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हो। 

आयुसीमा  18-30 वर्ष 

वेतनमान  5200 - 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2400 रुपये। 

कोडिंग क्लर्क, पद  01 (अनारक्षित) 

योग्यता- उम्मीदवारों को  बीएससी या साइंस से 12वीं की होना चाहिए।  इसके साथ मेडिकल रिकॉर्ड को रखने से संबंधित 6 माह का कोर्स किया हो या मेडिकल रिकॉर्ड रखने में दो साल का अनुभव हो। 

आयुसीमा  18-27 वर्ष।

वेतनमान  5200 - 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 1900 रुपये।

ड्राइवर (ऑडिनरी ग्रेड), पद 10 (अनारक्षित  07) 

योग्यता - इस पद के लिए उम्म्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ लाइट मोटर व्हीकल और हेवी मोटर व्हीकल से संबंधित लाइसेंस हो इसके साथ ही 2 साल का कॉमर्शियल व्हीकल को चलाने का अनुभव हो।  

आयुसीमा- 18-27 वर्ष।

वेतनमान  5200 - 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 1900 रुपये। 

लैब अटेंडेंट ग्रेड-II , पद  30(अनारक्षित  16) 

योग्यता-  बारहवीं पास हो। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ उपरोक्त क्षेत्र में दो साल का अनुभव हो। 

आयुसीमा  18-27 वर्ष।


वेतनमान 5200 - 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 1900 रुपये। 

जूनियर वार्डन, पद  10 

योग्यता-  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास हो। किसी कॉलेज में जूनियर वार्डन के रूप में दो साल कार्य करने का अनुभव हो। 

आयुसीमा  30-45 साल

वेतनमान  5200 - 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 1900 रुपये। 

हॉस्पिटल अडेंडेंट ग्रेड-III, पद  100

योग्यता  दसवीं पास हो। हॉस्पिटल सर्विस में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। अस्पताल में काम करने का अनुभव भी हो। 

आयुसीमा  18-30 वर्ष 

वेतनमान  5200 - 20200 रुपये के साथ 1800 रुपये का ग्रेड पे  है। 

जरूरी सूचना

-आयु, शैक्षिक एवं अनुभव का आकलन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 12 जनवरी 2018 को आधार मानकर किया जाएगा।  

-पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

-आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट है। 

-उम्मीदवार जो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन और परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। 

 चयन प्रक्रिया 

-इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू में मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी और ओरिजनल को लेकर जाएं। 

 आवेदन शुल्क 

-अनारक्षित और ओबीस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये। 

-एससी/एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से यानी इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया

-ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी एम्स रायपुर की वेबसाइट (www.aiimsraipur.edu.in) लॉगइन करें। 

-होमपेज पर वेकेंसीज ऑप्शन पर क्लिक करें। 

-खुलने वाले नए वेबपेज पर नोटिफिकेशन रिकवायरमेंट फॉर ग्रुप सी पोस्ट ऑन डायरेक्ट बेसिस इन एम्स रायपुर पर क्लिक करे। 

-ऑनलाइन आवेदन का दो भाग होगा। पहले भाग में रजिस्ट्रेशन और दूसरे भाग में आवेदन फॉर्म भरना होगा। 

-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें। 

 -ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्राप्त लिंक से फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें। फोटोग्राफ और सिग्नेचर जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए। 

-फोटोग्राफ का आयाम 200x 230 पिक्सल और साइज 80 केबी से 10 केबी के बीच होना चाहिए। 

-हस्ताक्षर का आयाम 140x60 पिक्सल और आकार  80 केबी से 100 केबी के बीच का होना चाहिए। 

-आवेदन जमा होने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान के लिए स्क्रीन पर नजर आ रहे विकल्प का चयन करें।  

-अंत में ऑनलाइन जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें। यह आपके आवेदन के जमा होने का प्रमाण होगा। 

अधिक जानकारी यहां 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 12 जनवरी 2018 (शाम 05: 00 बजे तक) 

फोन-  0771-2971109,07554031427, 7000669535

ई-मेल[email protected]

वेबसाइट  www.aiimsraipur.edu.in    

 

Todays Beets: