Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चैंपियंस ट्रॉफी के 19 साल के इतिहास में पहली बार तीन एशियाई टीमें सेमीफाइनल में, भारत-पाक के फाइनल में जाने की दुआ मांग रही जनता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी के 19 साल के इतिहास में पहली बार तीन एशियाई टीमें सेमीफाइनल में, भारत-पाक के फाइनल में जाने की दुआ मांग रही जनता

नई दिल्ली । चैंपियंस ट्राफी 2017 के ग्रुप राउंड के सभी मुकाबले सोमवार को खत्म हो गए। श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान टीम ने सेमीफाइनल के अंतिम चार में जगह बनाई है। इसके साथ ही चैंपियंस ट्राफी के 19 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब अंतिम चार टीमों में से तीन एशियाई टीमें हैं। इस स्थिति को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इसे मजाकिया लहजे में एशिया कप करार दिया है, जिसमें इंग्लैड को मेजबान देश होने के नाते अंतिम चार में जगह देने की बात कही जा रही है। अब बुधवार को पाकिस्तान फाइनल की दौड़ के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा वहीं गुरुवार को भारत बांग्लादेश के साथ अपनी फाइनल की जंग लडे़गा। 

ये भी पढ़ें - दादा से शेन वॉर्न हारे शर्त, ऐसे करना पड़ेगा भुगतान

असल में इस बार वेस्टइंडीज के अंतिम आठ में जगह न बनाने की सूरत में बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्राफी में अपनी जगह बनाई। ऐसे में इस बार चार एशियाई टीमों ने इस ट्राफी में शिरकत की। एशिया से जहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आईं वहीं अन्य चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीमों ने प्रवेश किया। इसमें एक पूल में आई भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका, तो दूसरे पूल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश। अगर दोनों पूल में दो-दो एशियाई टीमें होती तो संभव था कि इस बार चारों टीमें एशिया की चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचती।

ये भी पढ़ें - वीरू के ट्वीट से भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट राशिद लतीफ, अभद्र भाषा वाला वीडियो किया जारी, मनोज ...


 पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इस स्थिति पर चुटकी लेते हुए टीवी कमेंट्री के दौरान इसे चैंपियंस ट्रॉफी न कहते हुए एशिया कप करार दिया। उनका कहा कि इस एशिया कप में  मेजबान होने के नाते इंग्लैंड की भी भागीदारी है। हालांकि उनकी इस बात को कई दिग्गज क्रिकटरों ने सहमति भी जताई है। कहा जा रहा है कि इंग्लैंड की पिच पर जहां एशियाई खिलाड़ियों को बाउंसर और स्विंग को समझने में ही पूरा टूर खत्म हो जाता था आज उन्हीं एशियाई टीमों ने इंग्लैंड में हो रही चैंपियंस ट्राफी में अपना दबदबा कायम किया है। 

ये भी पढ़ें - अंग्रेजी नहीं समझ पाए पाकिस्तानी गेंदबाज ने साथी खिलाड़ी को बोला, 'तू ही जवाब दे दे'...लगे ठह...

बहरहाल, अगर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया तो फाइनल में दोनों टीमें एशियाई होंगी, बरना यह तो तय है कि चैंपियंस ट्राफी में एक एशियाई टीम शामिल होगी। हालांकि दर्शकों ने अभी से इस बात के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि बुधवार के मैच में पाकिस्तान इंग्लैंड को हरा देगी और वहां भारत बांग्लादेश को। इसके बाद 18 जून को एक बार फिर क्रिकेट जगत में आएगा भूचाल, जब भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगे। हालांकि यह सब अभी कयास हैं। लेकिन अगर यह सच होता है तो सही में क्रिकेट प्रेमियों की होगी बल्ले-बल्ले।

ये भी पढ़ें - श्रीलंका से मैच हारने के बाद कोहली को पूर्व क्रिकेटर ने लगाई लताड़, कहा- मिस्टर कोहली, कहां थ...

Todays Beets: