नई दिल्ली । आईपीएल (IPL ) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े के बाद लगता है गंभीर का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है । सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच हुई जुबानी बहसबाजी की वीडियो वायरल हो रही है । इस सबके बीच अब गौतम गंभीर ने एक ट्वीट करके पूरे विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है । असल में अपने ट्वीट में गंभीर ने डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए विराट को आड़े हाथों लिया है । कहा जा रहा है कि एक TV चैनल के संपादक रहे इस शख्स ने अपने एक शो के दौरान गंभीर पर हमला बोला था , जिसका जवाब देते हुए अब उन्होंने यह ट्वीट किया है ।
जानें आखिर क्या बोले गंभीर
असल में कोहली और गंभीर के बीच मैच खत्म होने के बाद हुए झगड़े पर BCCI ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों की मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था । गंभीर ने इस झगड़े के बाद एक ट्वीट करते हुए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और एक TV चैनल के संपादक को आड़े हाथ लिया । उन्होंने अपने शो के दौरान गौतम गंभीर पर हमला बोला था , जिसपर गंभीर ने जवाब दिया है । गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जो व्यक्ति दिल्ली क्रिकेट से भागा था, वह अब दबाव बना रहा है । लगता है कि वह क्रिकेट के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए पेड पीआर के काम में लगा है । यही कलयुग है. जहां भगौड़े अपनी अदालत चलाते हैं ।
लड़ाई में दोनों ने जमकर गालियां भी दी
बता दें कि दिल्ली के दो धुरंधरों विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर आईपीएल मैच के बाद हुई लड़ाई से एक बार फिर सार्वजनिक हो गया कि एक दूसरे के लिये दोनों के मन में कितनी कड़वाहट है । कैमरे में कैद हुई इस लड़ाई में दोनों ने जमकर गालियां भी दी । कुछ इसे बचपना कह रहे हैं तो कुछ लोगों को इस प्रतिद्वंद्विता में मसाला मिल रहा है जबकि कुछ का मानना है कि ‘भद्रजनों के खेल’ में इस तरह की घटनाओं से बचना चाहिए ।
गौतम ने मायर्स को वहां से खींच लिया
एक खिलाड़ी ने इस झगड़े को लेकर कहा - आपने टीवी पर देखा कि काइल मायर्स और कोहली मैच के बाद कुछ देर तक साथ चल रहे हैं । मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गालियां क्यो दे रहे थे तब कोहली ने कहा कि वह (मायर्स) उन्हें घूर क्यों रहा था । इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट दसवें नंबर के बल्लेबाज नवीनुल हक को लगातार गालियां दे रहे हैं । गौतम को लगा कि हालात बिगड़ जाएंगे तो उसने मायर्स को वहां से खींच लिया और कहा कि बात मत करो । तब विराट ने कुछ कहा । इसके बाद तीखी बहस हुई ।