Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धोनी ने हाथ में पिस्टल उठाई और एक-एक कर दाग दिए कई राउंड फायर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धोनी ने हाथ में पिस्टल उठाई और एक-एक कर दाग दिए कई राउंड फायर

कोलकाता। अपने प्रशंसकों के बीच माही के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंदाज निराली है। लेकिन कुछ लोग एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो को देखकर चौंक गए। फोटो में धोनी हाथ में पिस्तोल लिए किसी पर निशाना लगा रहे थे, और कुछ देर में उन्होंने एक-एक कर कई फायर कर दिए। लेकिन बाद में सामने आया कि वह बुधवार को कोलकाता में बारिश के चलते मैच प्रेक्टिस नहीं होने पर शूटिंग रैंज में आ गए थे, जहां उन्होंने अपने निशाने को ओर परखा। 

असल में कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच का अभ्यास सत्र बारिश की भेंट चढ़ जाने पर धोनी ने कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का रुख किया। वहां पहुंचकर उन्होंने पिस्टल निशानेबाजी में हाथ आजमाया। धोनी की इस रुक से कोलकाता पुलिस काफी खुश नजर आई। कोलकाता पुलिस ने धोनी के एडवेंचर की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर देते हुए लिखा- ‘महान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ समय निकालकर आज दोपहर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की हमारी अत्याधुनिक शूटिंग रेंज में अपने निशानेबाजी कौशल का अभ्यास किया. उनकी सटीकता बेहतरीन थी।’’ कोलकाता पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि धोनी ने न सिर्फ रेंज में निशानेबाजी की बल्कि कोलकाता पुलिस कर्मियों से बात करके उनकी हौसलाअफजाई भी की। 


धोनी के साथ जाने वाले कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘दूसरी बार धोनी की मेजबानी शानदार रही. वह बेहतरीन निशानेबाज है और उसने हम सभी को प्रेरित किया.’ उन्होंने कहा, ‘पीटीएस की शूटिंग रेंज अत्याधुनिक है और धोनी ने 10 और 25 मीटर दोनों रेंज में निशानेबाजी की.’ इससे पहले धोनी ने 2010 में एक पुरानी मोटरसाइकिल की तलाश में शहर पुलिस के मुख्यालय का दौरा किया था

Todays Beets: