Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चौथा टेस्टः लंच के बाद भारत ने की वापसी, झटके दो विकेट, अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 154/3

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चौथा टेस्टः लंच के बाद भारत ने की वापसी, झटके दो विकेट, अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 154/3

धर्मशालाः ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यहां शनिवार को शुरू हुआ चौथा व आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। पहले सेशन में अॉस्ट्रेलिया ने दबाव बनाए रखा और काफी तेजी से रन बनाए, लेकिन लंच के बाद दिन के दूसरे सेशन के पहले ही घंटे में भारत ने वापसी कर ली और मेहमानों के दो विकेट कम अंतराल में झटक लिए। इस समय अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 153 रन हो गया है जोकि लंंच के समय 1 विकेट पर 131 रन था। लंच के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे कानपुर के कुलदीप यादव ने खतरनाक दिख रहे डेविड वार्नर को अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया। वार्नर ने 54 रन बनाए। इसके थोड़ी ही देर बाद पेसर उमेश यादव ने नए बल्लेबाज शान मार्श को 4 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच कराया। कप्तान स्टीव स्मिथ 86 और पीटर हैंड्सकाॉम्ब 1 रन पर खेल रहे हैं। 

इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। अंजिक्य रहाणे पर कप्तानी की जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया ने  टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। मेहमानों को पहला झटका उमेश यादव ने मैट रेनशॉ को बोल्ड कर दिया। ऐसे में लगा कि भारतीय गेंदबाज जल्द दबान बना लेंगे, लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर डेविड वार्नर ने माहौल ही बदल दिया। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाई और लंच तक इसमें सफल भी रहे। दोनों ने ही अर्द्धशतक पूरे कर लिए।  मेहमानोें ने पहले सेशन के खेल में 4 रन प्रति ओवर से अधिक के रन रेट से स्कोरिंग की है, जोकि टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी तेज है। एक समय तो वह 5 के रन रेट से भी तेज स्कोर कर रहे थे। 

भारतीय टीम में दो बदलाव

भारत ने इस टेस्ट मैट के लिए दो बदलाव किए हैं। कंधे की चोट से परेशान विराट कोहली की जगह चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गई है। कुलदीप इस मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं। दूसरा बदलाव सीमर भुवनेश्वर कुमार के रूप में किया गया है। भुवनेश्वर को अब तक सिरीज में असफल रहे ईशांत शर्मा की जगह टीम में लिया गया है।

धर्मशाला में है यह पहला टेस्ट मैच

हिमाचल की खूबसूरत वादियों में स्थित धर्मशाला स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच है। धर्मशाला भारत का 27वां टेस्ट सेंटर बन गया है। इस सरीज के 4 में से 3 मैच नए टेस्ट सेंटर्स पर खेले गए हैं। इसके पहले रांची और पुणे में भी पहली बार टेस्ट मैच इसी सिरीज के तहत खेले गए।

टीम इंडिया के लिए लकी है धर्मशाला स्टेडियम

धर्मशाला का स्टेडियम टीम इंडिया के लिए वनडे मैचों में लकी रहा है। यहां भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब देखना होगा कि टेस्ट क्रिकेट में वह कैसा प्रदर्शन करती है।

Todays Beets: