Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बीसीसीआई ने पद्मश्री महेंद्र सिंह धोनी का नाम पद्मभूषण के लिए नामित किया

अंग्वाल संवाददाता
बीसीसीआई ने पद्मश्री महेंद्र सिंह धोनी का नाम पद्मभूषण के लिए नामित किया

नई दिल्ली । BCCI ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पद्मश्री से सम्मानित महेंद्र सिंह धोनी को पद्मभूषण के लिए नामित किया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अकेले उनका नाम ही सर्वसम्मति से तय किया गया है। बीसीसीआई अधिकारियों के मुताबिक, इंडियन क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी को पद्मभूषण के लिए नामित करने में सभी बोर्ड मेंबर्स एक राय थे। बीसीसीआई सदस्यों में से ऐसा एक भी सदस्य नहीं था जो धोनी के नाम को लेकर दोराय रखता हो। इतना ही नहीं सबकी राय थी कि इस समय इस सम्मान के लिए अभी टीम इंडिया में ऐसा कोई नही है जो धोनी से बेहतर हो और जिसे नामित किया जा सके। इस सब के लिए धोनी का बेदाग करियर और उनका शानदार रिकॉर्ड भी मजबूती से खड़ा है। 


बीसीसीआई के एक सदस्य के मुताबिक धोनी का करियर पूरी तरह से बेदाग है। वह 2011 वर्ल्ड कप, 2007 टी-20 वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें विश्व क्रिकेट में अलग रुतबा है। बता दें कि बीसीसीआई इस साल में एक ही नाम भेजा है। पद्मभूषण के लिए धोनी के अलावा कोई दूसरा नाम नहीं भेजा गया है। अगर धोनी को यह सम्मान मिलता है तो वह ऐसे 11 क्रिकेटर होंगे, जिनके हिस्से यह सम्मान आया है। इसस पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्डे, प्रो. डीबी देवधर, कर्नल सीके नायडू और लाला अमरनाथ को ये अवॉर्ड मिल चुका है। हालांकि धोनी को इससे पहले अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पद्मश्री अवॉर्ड मिल चुका है।

Todays Beets: