Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एशिया कप में भारत का शानदार आगाज, जापान को 5-1 से दी करारी शिकस्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एशिया कप में भारत का शानदार आगाज, जापान को 5-1 से दी करारी शिकस्त

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में चल रहे एशिया कप के मुकाबले में भारत ने शानदार शुरुआत की है। अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने जापान को 1 के मुकाबले 5 गोल से हरा दिया। आज भारत की भिडंत मेजबान बांग्लादेश से होगा। पूरे खेल में हरमनप्रीत का जलवा देखने को मिलेगा जिसने दो गोल किए। इस मैच में भारत के लिए एसवी सुनील, ललित उपाध्याय और रमनदीप सिंह ने भी गोल किए। 

भारत ने दिखाया शानदार खेल

गौरतलब है कि भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया हुआ था। खेल के तीसरे मिनट में ही आकाशदीप ने एसवी सुनील को शानदार पास दिया और सुनील ने जापान की रक्षापंक्ति को भेदते हुए अपना पहला गोल दाग दिया। भारत मैच में 1-0 से आगे था, लेकिन अगले ही पल जापान ने काउंटर अटैक किया और केंजी किताजातो ने जवाबी हमला कर शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। खेल के 22वें मिनट में ललित उपाध्याय ने अकेले ही बेहतरीन रिवर्स फ्लिक से जापान पर दूसरा गोल दाग दिया। इससे भारत एक बार फिर से मैच में 2-1 से आगे हो गया।


ये भी पढ़ें - भारतीय स्विंग किंग ने बचपन के दोस्त से की सगाई, जल्द हो सकती है शादी 

हाफ टाइम के बाद भारत ने बोला धावा

हाफ टाईम के बाद मैदान पर उतरी भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान पर जमकर हमला बोला और खेल के 32वें मिनट में रमनदीप सिंह ने शानदार गोल किया। इस गोल के 4 मिनट बाद ही मिले पेनाल्टी काॅर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन तरीके से गोल में तब्दील कर टीम को 4-1 से बढ़त दिला दी। खेल के चौथे और अंतिम क्वॉर्टर के 48वें मिनट में भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे वरुण कुमार और हरमनप्रीत ने अपनी जुगलबंदी दिखाई। इस तरह से भारत ने जापान को एक के मुकाबले 5 गोल से करारी शिकस्त दी। आज भारत का मुकाबला मेजबान बांग्लादेश से होगा। 

Todays Beets: