Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीम इंडिया ने जीता गॉल टेस्ट, मेजबान टीम को 308 रनों से दी शिकस्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीम इंडिया ने जीता गॉल टेस्ट, मेजबान टीम को 308 रनों से दी शिकस्त

भारत श्रीलंका के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 304 रनों से जीत लिया है। श्रीलंका ने 550 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन ही 245 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन और जड़ेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं मौ. शमी और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। इस दौरान खास बात रह रही कि श्रीलंका के दो चोटिल खिलाड़ी अंजना हैराथ और गुरुनाथन बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए। 

टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी को 240 रनों पर घोषित कर दिया। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 136 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। चौथे दिन कोहली का साथ रहाणे ने दिया और उन्होंने 18 गेंदों पर 23 बनाए। कोहली के शतक होने के साथ ही उन्होंने पारी की घोषणा कर दी। इसके साथ ही भारत ने मेजबान टीम को जीतने के लिए 550 रनों का लक्ष्य दिया।

 

अपनी दूसरी पारी में बल्ले बाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के साथ चुनौती बड़ा लक्ष्य तो था ही साथ ही उनके दो बल्लेबाज चोटिल भी हो गए थे। बावजूद इसके उनके सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने ने शानदार 97 रनों की पारी खेली। उनके साथ टीम के लिए मेंडिंस ने 36 और डिकवैल ने 67 रनों की पारी खेली। हालांकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। 


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, इस क्रिकेटर को करना चाहते थे चोटिल

इस टेस्ट मैच में जीत के साथ ही विराट कोहली ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। मसलन विराट विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी प्रकार विराट अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों ही प्रारूप में 50 से ज्यादा का रन रेट है। 

Todays Beets: