Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विश्व कप के लिए भारतीय हाॅकी टीम का ऐलान, मनप्रीत सिंह को मिली कमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विश्व कप के लिए भारतीय हाॅकी टीम का ऐलान, मनप्रीत सिंह को मिली कमान

नई दिल्ली। भुवनेश्वर में 28 नवंबर से होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए भारतीय हाॅकी टीम की घोषणा कर दी गई है। खबरों के अनुसार वरिष्ठ खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह और एसवी सुनील को टीम में जगह नहीं मिली है। मनप्रीत सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है। अनुभवी स्ट्राइकर सुनील के खेलने पर तब से ही संशय लग गया था जब वह राष्ट्रीय शिविर के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। युवा खिलाड़ी सुमित, निलकांत शर्मा और हार्दिक सिंह को विश्व कप टीम में स्थान दिया गया है। हाॅकी इंडिया की ओर से कहा गया है कि टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण रखा गया है। टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा खिलाड़ियों को चुनने के लिए कड़ा फैसला लेना पड़ा।

गौरतलब है कि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी रुपिन्दर पाल सिंह को पिछले महीने हुई एशियाई चैम्पियंस ट्राॅफी के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। बारिश में धुले फाइनल मैच की वजह से इसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था।  हॉकी इंडिया ने अपने बयान में बताया कि विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम में पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक गोलकीपर हैं और चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें - विराट कोहली नहीं चाहते बुमराह-भुवनेश्वर खेलें IPL, रोहित शर्मा ने किया विरोध, आखिर क्या माज...

यहां बता दें कि ओडिशा के अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा की टीम में वापसी हुई है। लाकड़ा रिहैबिलिटेशन के चलते मस्कट में हुई एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। उनके साथ अमित रोहितास, सुरेंद्र कुमार, कोथाजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और वरूण कुमार भारतीय डिफेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनमें से 3 खिलाड़ी ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ हैं। मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह शामिल हैं, जिन्होंने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। फारवर्ड में अनुभवी आकाशदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित उपाध्याय और युवा मंदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह शामिल हैं।     टीम चयन कड़ा फैसला     

भारत को पूल सी में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने पूल में शीर्ष पर रहना होगा। टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हमने विश्व कप के लिए बेहतरीन उपलब्ध संयोजन चुना है। हमें 34 खिलाड़ियों के पूल में से 18 को चुनने का कड़ा फैसला करना पड़ा।’’ 34 खिलाड़ियों का कोर ग्रुप 23 नवंबर तक भुवनेश्वर में ट्रेनिंग करता रहेगा। 


भारतीय टीम इस प्रकार है    

गेलकीपिंग- पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक। 

डिफेंस- हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, वरूण कुमार, कोथाजीत सिंह खादांगबम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास। 

मिडफील्ड- मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह खांगजुम (उप कप्तान), निलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित। 

फारवर्ड लाइन- आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह।

Todays Beets: