Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय मूल के ‘केशव’ दक्षिण अफ्रीकी टीम में दिखाएंगे अपने हुनर का जलवा, आईसीसी चैम्पियंस ट्राॅफी के लिए हुआ चयन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय मूल के ‘केशव’ दक्षिण अफ्रीकी टीम में दिखाएंगे अपने हुनर का जलवा, आईसीसी चैम्पियंस ट्राॅफी के लिए हुआ चयन

नई दिल्ली।  भारत और भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपने हुनर का डंका बजाया है। अब जल्द ही भारतीय मूल का क्रिकेट खिलाड़ी केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका की टीम में अपना जलवा बिखेरता नजर आएगा। जी हां, केशव का चयन आईसीसी चैम्पियंस ट्राॅफी के लिए पहली बार दक्षिण अफ्रीका की एक दिवसीय टीम में किया गया है। 26 साल के स्पिन गेंदबाज केशव को पिछले साल टेस्ट टीम में चुना गया था। आपको बता दें कि केशव को तबरेज शम्सी की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

डेल स्टेन हुए बाहर 

गौरतलब है कि आने वाले जून महीने में इंग्लैंड की मेजबानी में आईसीसी चैम्पियनशिप खेला जाएगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वर्नोन फिलंडर को आराम दिया गया है। आपको बता दें कि डेल स्टेन चोट से उबर रहे हैं। 

पिता भी रहे हैं खिलाड़ी

आपको बता दें कि केशव के पिता आत्माराम भी दक्षिण अफ्रीका के नटाल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके हैं लेकिन रंगभेद नीति के कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। वे 1992 में भारत के दौरे पर आई पहली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के प्रशासक थे। 


सचिन और अजहर पसंदीदा खिलाड़ी   केशव भी अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की तरह बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। बाद में उनके कोच ने उन्हें स्पिन पर ज्यादा ध्यान देने को कहा। सचिन के अलावा मो. अजहरुद्दीन और किरन मोरे उनके पसंदीदा हैं। वह भारत आकर इन सभी से मिलने की इच्छा रखते हैं। केशव ने पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। 

गणेश भक्त हैं केशव 

केशव और उनका परिवार काफी धार्मिक है। वह गणेशजी के भक्त हैं। उनके ट्विटर प्रोफाइल पर भी सबसे ऊपर गणेशजी की फोटो है। केशव को को उनकी कद-काठी के कारण अंडर-19 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिला लेकिन 2014 के घरेलू सत्र में 36 विकेट लेकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

टीम-  अमला, डिकॅाक, फाफ डू प्लेसिस, डीविलियर्स(कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, वायने पर्नेल, आदिले, कैगिसो रबादा, इमरान ताहिर, केशव, प्रिटोरियस, फरहान बेहारदीन और मोर्ने मोर्कल। 

Todays Beets: