Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धोनी एक बार फिर से उतर सकते हैं ‘पीली जर्सी’ में,आईपीएल गवर्निंग बाॅडी ने दिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के अधिकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धोनी एक बार फिर से उतर सकते हैं ‘पीली जर्सी’ में,आईपीएल गवर्निंग बाॅडी ने दिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के अधिकार

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को साफ किया कि आईपीएल से दो साल के लिए बैन हुई टीमें (सीएसके और राजस्थान रॉयल्स) अपने उन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जो उनके साथ 2015 में थे। ऐसे में साल 2018 में एक बार फिर से ‘पीली जर्सी’ में मैदान पर दिख सकते हैं। 

सीएसके की तरफ से मैदान में धोनी

गौरतलब है कि आईपीएल गवर्निंग बाॅडी ने आईपीएल के 11वें सीजन में हर फ्रेंचाइजी टीम अपने मैक्सिमम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार दे दिया है। इसके अलावा आईपीएल टीमों के लिए अगले सीजन से वेतन बजट को 66 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये कर दिया गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के इस फैसले से महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है। बता दें कि धोनी आईपीएल के दो सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाड़ी के तौर पर खेले थे इसमें एक सीजन में उन्होंने कप्तानी की जबकि दूसरे सीजन में वो स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले थे।


ये भी पढ़ें - टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जल्द बढ़ सकती है सैलरी, जानें नए अनुबंध के बाद कितनी होगी सालाना आय

स्पाॅट फिक्सिंग के बाद किया निलंबित

यहां बता दें कि 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान राॅयल्स को दो सालों के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया था। इसके बाद इन दोनों की जगह राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस ने ली थी। चेन्नई और राजस्थान टीमों के खिलाड़ियों को इन दो टीमों में बांट दिया गया था।

Todays Beets: