Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिर पर बाउंसर गेंद लगने से पाकिस्तानी बल्लेबाज जुबैर की मौके पर ही मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिर पर बाउंसर गेंद लगने से पाकिस्तानी बल्लेबाज जुबैर की मौके पर ही मौत

करांची। क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर गेंदबाज की फेंकी गई खतरनाक बाउंसर बल्लेबाल के लिए जानलेवा साबित हुई। पाकिस्तान के इस युवा खिलाड़ी का नाम जुबैर था, जो क्वेटा बीयर्स की तरफ से खेलता था। 14 अगस्त के दिन मादरान में क्लब स्तर का एक मैच आयोजित हुआ था, जिसमें बल्लेबाजी पर उतरने के दौरान जुबैर अहमद ने हैलमेट नहीं पहना था। इस दौरान गेंदबाज की एक गेंद उसके सिर पर लगी और वह मैदान पर ही ढेर हो गया। पीसीबी ने अपने इस युवा खिलाड़ी की मौत पर दुख प्रकट किया है। 

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक ट्वीट कर अपने युवा खिलाड़ी जुबैर अहमद की मौत की सूचना दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा है कि जुबैर की दुखद मृत्यु एक बार फिर से हमें यह सबक देती है कि सेफ्टी गियर हमेशा पहनने चाहिए। हमारी सहानुभूति जुबैर के परिजनों के साथ है।


हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट के मैदान पर किसी बल्लेबाज की इस तरह घातक बाउंसर लगने से मौत हुई हो। आज से तीन साल पहले यानी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फिल ह्यूज की मैच के दौरान बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उस मैच में गेंदबाज की बॉल उनके सिर के पिछले हिस्से पर लगी थी। हालांकि ह्यूज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन दो दिन तक मौत से लड़ने के बाद उनकी मौत हो गई थी। 

Todays Beets: