Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पत्नी के चलते शिखर धवन वन-डे सीरीज से हुए बाहर, खुद किया था बीसीसीआई से आग्रह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पत्नी के चलते शिखर धवन वन-डे सीरीज से हुए बाहर, खुद किया था बीसीसीआई से आग्रह

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर हैं। इस सीजन के इन फॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पत्नी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन मैचों की वन-डे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने अपनी पत्नी के चलते बीसीसीआई से इस सीरीज में नहीं खेल पाने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार दोपहर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धवन की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके इलाज के लिए धवन ने इस वन-डे सीरीज से बाहर रहने की अनुमति मांगी थी। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है क्योंकि टीम में पहले से ही 16 खिलाड़ी हैं। 

ये भी पढ़ें - सहवाग ने दी हिंदी दिवस की बधाई, पर कर बैठे यह बड़ी भूल  

पिछले कुछ समय से फॉर्म में चल रहे बाये हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम में नहीं होने से यूं तो टीम पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस समय टीम में कई नए खिलाड़ी भी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि उनकी मौजूदगी विपक्षी टीम के लिए मानसिक रूप से एक बड़ी परेशानी खड़ी करती। बहरहाल, शिखर ने खुद पिछले दिनों बीसीसीआई से आग्रह किया था कि उनकी पत्नी के इलाज के लिए उनका पत्नी के साथ होना जरूरी है। ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर रखे जाने का आग्रह किया था। 


ये भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के वो 5 मिनट, जिसमें पाक के दिग्गज गेंदबाज स्टंप प...

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से पांच वन मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर को दूसरा मैच कोलकाता में, 24 सितंबर को इंदौर में तीसरा वनडे मैच, बेंगलुरू में 28 सितंबर को चौथा वनडे मैच और 1 अक्टूबर को नागपुर में पांचवां और अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें - Teachers' Day पर सिंधू ने ट्वीट कर लिखा- मैं अपने कोच से नफरत करती हूं, गोपीचंद... जानिए क्या हुआ

Todays Beets: