Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निशानेबाज हिना सिद्धू ने एक फिर दिखाया अपना दम, अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीता गोल्ड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निशानेबाज हिना सिद्धू ने एक फिर दिखाया अपना दम, अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीता गोल्ड

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट में हुए काॅमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाली निशानेबाज हिना सिद्धू ने अपना फाॅर्म बरकरार रखा है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए हिना ने हैनोवर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में एक बार फिर से स्वर्ण पदक जीता है। उनके अलावा पी हरि निवेता ने भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया। बता दें कि म्यूनिख में अगले सप्ताह होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप से पहले हीना का ये गोल्ड मेडल भारत के दावों को और मजबूत करता है। 

गौरतलब है कि हिना सिद्धू ने काॅमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में पदक जीता था। हैनोवर में चल रहे मुकाबले में हिना ने फ्रांस की खिलाड़ी के अंकों की बराबरी कर ली। हीना ने फाइनल में शानदार फॉर्म दिखायी। वह आखिर में फ्रांस की मैथिल्डे लामोले के साथ 239.8 अंक के साथ बराबरी पर थीं। उन्होंने इसके बाद मैथिल्डे से टाईब्रेकर में जीत दर्ज करके स्वर्ण जीता। निवेता ने 219.2 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। हीना ने क्वालीफाईंग में 572 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनायी जबकि निवेता ने 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर क्वालीफाई किया। 


ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के इस खिलाड़ी पर लगा स्पाॅट फिक्सिंग का आरोप, पीसीबी लगा सकता है प्रतिबंध

हीना ने कहा, ‘मेरी प्रैक्टिस जिस तरह से चल रही है उससे मैं काफी खुश हूं। बेशक यह सर्वश्रेष्ठ नहीं है लेकिन हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’ म्यूनिख आईएसएसएफ विश्व कप 22 से 29 मई के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि हीना ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण और दस मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था।

Todays Beets: