Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत की 85 सालों बाद ऐतिहासिक जीत, श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ढाई दिन में दो बार ढेर कर सीरीज में 3-0 से कब्जा

अंग्वाल संवाददाता
भारत की 85 सालों बाद ऐतिहासिक जीत, श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ढाई दिन में दो बार ढेर कर सीरीज में 3-0 से कब्जा

आखिरकार विराट कोहली के धुरंधरों ने ने 85 साल बाद वो कर दिखाया, जो पिछले 8 दशकों से ज्यादा समय के अंतराल में कई दिग्गज खिलाड़ियों से भरी टीम नहीं कर पाई थी। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम पल्लेकेले टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान टीम को पारी और 171 रनों से मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। इसी से साथ भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से किसी भी टीम को उसी की सरजमीं पर 2 से ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर रिकॉर्ड बनाया। हालांकि इससे पहले भी टीम इंडिया ने 2004 में बांग्लादेश और 2005 में जिम्बाब्वे में सीरीज पर कुछ इसी तरह कब्जा किया था लेकिन वे टेस्ट मैच मात्र 2 मैच के थे।

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई के कॉमेंट्री पैनल में हर्षा भोगले की एंट्री, गावस्कर हो सकते हैं बाहर

ढाई दिन में खत्म हो गया मैच

इस सीरीज में यह बात खास रही की भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को पांचवें दिन तक खेल नहीं ले जाने दिया। अंतिम टेस्ट मैच तो मात्र ढाई दिन में ही खत्म हो गया। टीम इंडिया के पहली पारी में 487 रनों का स्कोर बनाया था लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी दोनों पारियों को मिलाकर भी इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। श्रीलंका ने पहली पारी में मात्र 135 रन बनाए तो सोमवार को फॉलोऑन खेल रही श्रीलंकाई टीम तीसरे दिन मात्र 181 रन पर सिमट गई। इसके चलते टीम इंडिया 171 रन से जीत गई।

ये भी पढ़ें - एक बार फिर लग सकता है आईपीएल की मीडिया राइट्स नीलामी पर 'ग्रहण'

भारतीय गेंजबाजों के आगे ढेर रही श्रीलंकाई बल्लेबाजी 


पूरी सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजी ढेर साबित हो गई। मैच के तीसरे दिन फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। 15 रन पर श्रीलंका ने अपना पहला विकेट गिर गया। उमेश ने 10.4 ओवर में उपुल थरंगा (7) को बोल्ड करते हुए मेजबान टीम का पहला झटका दिया। इसके बाद 

पांड्या मैन ऑफ द मैच, धवन मैच ऑफ दा सीरीज

तीसरे टेस्ट मैच में शिखर धवन (119) और हार्दिक पंड्या (108) की बड़ी पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 487 रन बनाए । इसके बाद पांड्या ने एक विकेट भी झटका, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं पूरी सीरीज में अपनी दमदार बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। झवन ने इस सीरीज में 358 रन बनाए। 

कोहली ने धोनी पिछाड़ा

इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने कुछ आंकड़ों में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी धरती पर अब 7 टेस्ट मैच जीत चुकी है। ऐसा कर वे धोनी को पीछे छोड़कर विदेश में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में 13 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से 7 जीते लिए हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेश में 30 मैचों खेले और 6 जीते।

Todays Beets: